कंगला किले में 15,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था के साथ मंच तैयार किया जा रहा है

मणिपुर दौरे की तैयारी: इंफाल में पीएम मोदी के संभावित कार्यक्रम के लिए मंच निर्माण और सौंदर्यीकरण जारी

इंफाल/चुराचंदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे की संभावना के मद्देनज़र इंफाल और चुराचंदपुर में तैयारी जोरों पर है। कंगला किले में भव्य मंच बनाया जा रहा है, और आसपास क्षेत्र में सफाई, रंगाई-पुताई तथा सौंदर्यीकरण का काम जारी है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि मंच के सामने 15,000 से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। निर्माण कार्य में 100 से अधिक मजदूर लगे हुए हैं, और सामग्री राज्य के बाहर से मंगाई जा रही है। सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है, और किले में प्रवेश करने वाले आगंतुकों की पहचान दर्ज की जा रही है।

इंफाल हवाई अड्डे और कंगला किले के बीच सड़क के मध्य भाग को भी पुनः रंगा जा रहा है और पेड़ों की छंटाई की जा रही है। चुराचंदपुर के पीस ग्राउंड में भी इसी तरह की तैयारियां चल रही हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा 13 सितंबर को हो सकता है और यह राज्य में मेइती और कुकी के बीच जातीय हिंसा के बाद उनका पहला दौरा होगा। मई 2023 से जारी इस संघर्ष में 260 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हुए। मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के इस्तीफा देने के बाद केंद्र ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाया और राज्य विधानसभा को निलंबित कर दिया।

भाजपा के नेताओं का कहना है कि यदि पीएम मोदी का दौरा तय होता है तो उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। वहीं, विपक्षी दल इस दौरे को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।