नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों मलेशिया में छुट्टियां मना रहे हैं, जिसे लेकर सियासत गरमा गई है। राहुल गांधी की लंगकावी और अन्य पर्यटन स्थलों से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कभी स्कूटर की सवारी करते, तो कभी समुद्र किनारे नजर आते राहुल गांधी को लेकर बीजेपी ने उन पर जमकर निशाना साधा है।
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, राहुल गांधी कर्नाटक में होते तो बेहतर होता। लेकिन एक बार फिर वे छुट्टी पर हैं। वे लापरवाह राजनेता की तरह व्यवहार कर रहे हैं। मुझे राहुल गांधी को याद दिलाना होगा कि सार्वजनिक जीवन में कोई ब्रेक नहीं होता। इससे पहले बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर राहुल गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, कि राहुल गांधी फिर चुपके से विदेश चले गए। इस बार मलेशिया के लंगकावी में छुट्टियां मना रहे हैं। लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल झेली नहीं गई। या फिर यह किसी गुप्त मीटिंग का हिस्सा है, जिसके बारे में जनता को जानना ही नहीं चाहिए?
कांग्रेस की चुप्पी
कांग्रेस की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी ने बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पूरी करने के बाद निजी समय के लिए विदेश का रुख किया है।
सोशल मीडिया पर चर्चा
राहुल गांधी की छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। समर्थक जहां उनके निजी जीवन में हस्तक्षेप न करने की बात कह रहे हैं, वहीं विरोधी उनकी विदेश यात्राओं को लेकर सवाल उठा रहे हैं।