कमल हासन-रजनीकांत की दोस्ती पर खुलासा, भतीजी बोलीं- रिश्ता भाईयों जैसा है

मुंबई: तमिल सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत आखिरकार 46 साल बाद फिर से पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों कलाकारों ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी की कई फिल्मों में साथ काम किया है। अब दोनों के लोकेश कनगराज के प्रोजेक्ट में साथ काम करने की अफवाह है। कमल की भतीजी सुहासिनी मणिरत्नम ने दुबई में एक कार्यक्रम में दोनों सितारों के रिश्ते के बारे में बात की।

भाई जैसे हैं कमल और रजनीकांत
सुहासिनी ने बताया कि कमल और रजनीकांत का रिश्ता वर्षों पुराना है। उन्होंने कहा 'वे वाकई भाई जैसे हैं। वे एक-दूसरे का हालचाल पूछते रहते हैं। कभी-कभी अगर शूटिंग के दौरान कमल का एक्सीडेंट हो जाता है, तो रजनी सर मुझे फोन करके पूछते हैं कि क्या कमल को दर्द हो रहा है? अगर मैं हां कहती हूं, तो वे कहते हैं कि सचमुच दर्द हो रहा होगा क्योंकि कमल कभी शिकायत नहीं करता। वे इस तरह से बहुत करीब हैं।'

आधा-आधा बिस्किट से खुश होंगे
कमल हासन ने एसआईआईएमए प्रोग्राम में अफवाहों की पुष्टि करते हुए कहा 'हमें नहीं पता कि यह एक अद्भुत घटना है या नहीं, लेकिन अगर दर्शकों को यह पसंद आती है तो यह अच्छी बात है। अगर वे खुश हैं, तो हमें भी पसंद आएगी। वरना, हम कोशिश करते रहेंगे। हम अलग इसलिए हुए क्योंकि उन्होंने हम दोनों को एक-एक बिस्किट दिया था। लेकिन आधा बिस्किट हम दोनों को खुश करता है, इसलिए हम साथ आएंगे।'

कमल और रजनीकांत में प्रतिस्पर्धा नहीं
कमल ने कहा कि उनके और रजनीकांत के बीच कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। यह केवल धारणा है कि उनके बीच प्रतिस्पर्धा है। उन्होंने आगे कहा, 'यह जरूरी है कि हमें ऐसा करने का मौका मिले। वह ऐसे हैं, मैं भी ऐसा ही हूं। हम हमेशा एक-दूसरे की फिल्मों का निर्माण करना चाहते थे।'
कमल और रजनीकांत ने अपूर्व रागंगल, एंथुलेनी कथा, मूंदरू मुदिचु, अवर्गल और थप्पू थलंगल में साथ काम किया है।