विदेश में रोज़गार का सपना टूटा – किरगिस्तान नौकरी के नाम पर ठगे गए युवक, एयरपोर्ट पर ही फर्जी दस्तावेज़ों का खुलासा

लखनऊ: किर्गिस्तान में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर ट्रैवल एजेंसी के एजेंट ने दो लोगों से 1.10 लाख रुपये ठग लिए। दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने पर पीड़ितों को पता चला कि वीजा और टिकट जाली हैं। पीड़ित विभूतिखंड स्थित ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला पड़ा हुआ था। पीड़ितों की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली है। देवरिया के रामपुर भटनी स्थित ग्राम महुराव निवासी मिथुन यादव खाड़ी देश में नौकरी के लिए प्रयासरत थे। फरवरी में उसे विभूतिखंड के एलडीए मार्केट विराजखंड स्थित वन टाइम ट्रैवल एजेंसी का पता चला। संपर्क करने पर उसकी मुलाकात एजेंट इकबाल खान से हुई। आरोपित ने किर्गिस्तान में नौकरी दिलवाने की बात कही। वहां का वीजा व टिकट दिलवाने का दावा करके जालसाज ने पीड़ित से रुपये की मांग की।

पीड़ित को दिल्ली एयरपोर्ट भेजा
पीड़ित ने व्यवस्था कर नकद व खाते में 1.10 लाख रुपये दिए। उसके बाद वीजा और टिकट देकर पीड़ित को दिल्ली एयरपोर्ट भेज दिया। वहां पहुंचने पर पता चला कि वीजा और टिकट जाली हैं। पीड़ित ने जालसाज को कॉल की तो आरोपित का नंबर बंद था। दिल्ली से लौटकर पीड़ित ऑफिस पहुंचा तो वहां ताला लगा हुआ था। विभूतिखंड पुलिस ने मिथुन यादव की तहरीर पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

विदेश जाने के लिए मजदूरी करके जुटाए थे रुपये
जिला गाजीपुर स्थित शदियाबाद निवासी गोपाल सत्य नारायण राम ने पुलिस को बताया कि विभूतिखंड स्थित वन टाइम ट्रैवल एजेंसी के एजेंट इकबाल खान और पश्चिम बंगाल के कृष्ण कुमार ने किर्गिस्तान में नौकरी के नाम पर उन्हें फंसाया। वीजा और हवाई टिकट के नाम पर कई बार में 65,000 रुपये लिए। पीड़ित दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका वीजा और एयरपोर्ट फर्जी है। इसके बाद पीड़ित ट्रैवल एजेंसी के ऑफिस गए तो वहां ताला लगा हुआ था। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने मजदूरी करके विदेश जाने के लिए रुपये जुटाए थे। जालसाजों ने सारे रुपये पीड़ित से ठग लिए हैं। पीड़ित की तहरीर पर विभूतिखंड पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।