शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक घर में रखी बाइक में आग लगी। यह घटना तब हुई जब आधी रात को घर के सभी लोग सो रहे थे। आग लगने से पूरे घर में धुआं फैल गया जिससे लोगों को घबराहट होने लगी और नींद खुल गई। आनन-फानन में लोग घर से बाहर भागने लगे, जिसमें कुछ लोग गर्म दीवार से टकरा गए। दरअसल, पूरा मामला शहर के लालघाटी थाना क्षेत्र स्थित काशी नगर का है। मंगलवार-बुधवार की रात करीब 3 बजे एक घर में किराएदार समेत कई लोग सो रहे थे। अचानक से लोगों को घबराहट होने लगी। जब नींद खुली तो देखा की पूरे घर में धुआं फैला हुआ है। धुआं देखते ही इलाके में दहशत का माहौल हो गया। इसी समय क्षेत्र के पार्षद मुकेश दुबे और पड़ोसियों ने घर में रह रहे लोगों की मदद की। सभी ने मिलकर लोगों को सुरक्षित घर से बाहर निकाला। घर के अंदर बच्चे भी थे जो धुएं के कारण घबरा गए थे।
गर्म दीवार से टकराकर तीन लोग झुलसे
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कई गाड़ियों में पकड़ ली। जिससे पांच दोपहिया वाहन जलकर खाक हो गए हैं। तीन लोग घबराहट में घर के बाहर निकलने के चक्कर में गर्म दीवार से टकरा गए जिससे वे हल्के झुलस गए हैं।
लाखों रुपए का सामान जलकर खाक
वहीं किसी ने लालघाटी थाने को घटना के बारे में सूचना दी तो मौके पर पहुंची डायल-112 टीम और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और इसे अन्य हिस्सों में फैलने से रोक लिया। बताया जा रहा है कि इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि आग से घर का ज्यादा सामान क्षतिग्रस्त नहीं हुआ।
शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना
लालघाटी थाना प्रभारी अर्जुन सिंह मुजाल्दे ने बताया कि आगजनी की घटना में पांच बाइक जल गई हैं। फरियादी की शिकायत पर मामले में जांच की जाएगी। आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम जांच कर रही है। शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जाहिर की जा रही है।