रिंकू सिंह का हनीमून किसके साथ? टीम इंडिया के क्रिकेटर का नाम आया सामने

नई दिल्ली: एशिया कप से पहले रिंकू सिंह का एक पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. रिंकू सिंह ने इस पॉडकास्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. इस खिलाड़ी ने बताया कि वो एक भारतीय खिलाड़ी के हनीमून पर उनके साथ भी गए थे. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नीतीश राणा हैं जो कि रिंकू सिंह के बहुत अच्छे दोस्त हैं. रिंकू सिंह ने राज शमानी के साथ बातचीत में बताया कि नीतीश राणा उन्हें और राहुल तेवतिया को अपने साथ हनीमून पर यूरोप ले गए थे.

नीतीश राणा-साची के हनीमून पर गए थे रिंकू
रिंकू सिंह ने दिलचस्प खुलासा करते हुए बताया, ‘मैं कभी इंडिया से बाहर नहीं गया था. वहां के लोग कैसे रहते हैं, क्या खाते हैं, तो विदेश जाना मेरा सपना था. साल 2019 में नीतीश राणा भाई की शादी हुई थी. वो मुझे लेकर गए हनीमून पर यूरोप. राहुल तेवतिया और मैं उनके हनीमून पर गए थे.’ रिंकू ने आगे बताया, ‘नीतीश राणा चाहते थे कि मैं विदेशियों से बात करूं. रेस्टोरेंट में ऑर्डर करूं. मैं सोचता था कि कैसे इंग्लिश में वाक्य बनाऊं.मैं एक शॉप पर गया तो मैं इशारा कर के ऑर्डर लेता था.’

रिंकू को इंग्लिश नहीं आने का अफसोस
रिंकू सिंह ने कहा कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आने का अफसोस है. उन्होंने कहा, ‘कॉन्फिडेंस का खेल है. मैं बोल सकता हूं इंग्लिश. मैं रसेल के साथ बोल लेता हूं, इंग्लिश के लिए आपको माहौल चाहिए होता है. आईपीएल में खुद ब खुद मेरी इंग्लिश निकलती है.’ रिंकू ने कहा, ‘इंग्लिश नहीं आने की वजह से बुरा लगता है. मैं कुलदीप यादव भाई के साथ न्यूयॉर्क गया था, वहां वो ही ऑर्डर कर रहे थे. उन्होंने मुझे कहा कि कब इंग्लिश सीखेगा. तो मुझे लगा कि इंग्लिश आनी चाहिए. कहीं फंस गया तो इंग्लिश आनी चाहिए. विदेश में फंस गए तो इंग्लिश आनी चाहिए. मैंने इंग्लिश की क्लास लेनी शुरू की लेकिन मुझसे हो नहीं पाया. मेरा दिमाग ही खराब हो गया था.’

रिंकू सिंह को भले ही इंग्लिश आए ना आए लेकिन इस खिलाड़ी का बल्ला मैदान पर जमकर बोलता है. रिंकू ने टी20 फॉर्मेट में खुद को साबित किया है वो बतौर मैच फिनिशर अबतक कामयाब रहे हैं. एशिया कप में अगर उन्हें मौका मिला तो वो अपना जलवा दिखा सकते हैं.