भोपाल। सीएम मोहन यादव ने गुरुवार को 12वीं क्लास के 7,832 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरित की। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेशन सेंटर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतीकात्मक रूप से स्कूटी की चाबी प्रदान की। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को अब और ऊंचाई मिलेगी। एमपी आदिकाल से अपनी प्रतिभाओं से पहचाना जा रहा है।
नवाचार के लिए लोग भारत की ओर देख रहे
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के लोगों ने हर चुनौती को स्वीकार किया है। ये भारत का सबसे अच्छा समय है,बदलते दौर में भारत बहुत तेजी से बदल रहा है। नवाचार के लिए लोग भारत की ओर देख रहे हैं, पीएम मोदी जहां नहीं होते, वहां मंच अधूरा होता है। पड़ोसी देश और हमारे दुश्मन सभी पीएम मोदी की तारीफ करते है, पीएम सभी को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन देते है।