दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज अब बदल चुका है. जिससे टेक जगत में अचानक भूचाल आ गया है. ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने एक ही दिन में 101 अरब डॉलर (करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ एलन मस्क को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 81 वर्षीय एलिसन की कुल संपत्ति अब 393 अरब डॉलर (लगभग 32.9 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई है, जबकि मस्क की 385 अरब डॉलर रह गई. यह उछाल ओरेकल के शेयरों में 41% की तूफानी तेजी का नतीजा है, जो AI और क्लाउड बिजनेस की धमाकेदार ग्रोथ पर सवार है. मस्क का लगभग एक साल पुराना ‘ताज’ अब एलिसन के सिर पर चमक रहा है. इस अभूतपूर्व उछाल ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए लैरी एलिसन को दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति की कुर्सी पर बिठा दिया.
ओरेकल के शेयरों में 41% की तूफानी तेजी
ओरेकल कॉर्पोरेशन के शेयरों में बुधवार को 41% की जबरदस्त उछाल देखने को मिली, जो 1992 के बाद कंपनी का सबसे बड़ा एकल-दिवसीय लाभ है. इस तेजी का मुख्य कारण कंपनी के शानदार तिमाही नतीजे और क्लाउड व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बिजनेस में आक्रामक वृद्धि का ऐलान रहा. ओरेकल का मार्केट कैपिटलाइजेशन 947 अरब डॉलर तक पहुंच गया, जिससे कंपनी ट्रिलियन-डॉलर क्लब में शामिल होने की दहलीज पर है.
101 अरब डॉलर की रिकॉर्ड वृद्धि
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, एलिसन की संपत्ति में 101 अरब डॉलर की वृद्धि अब तक की सबसे बड़ी एकल-दिवसीय वृद्धि है. यह वृद्धि ओरेकल के शेयरों में आए उछाल और कंपनी के 40% हिस्सेदारी के मालिक एलिसन की संपत्ति में सीधे प्रभाव के कारण हुई. इससे पहले, दिसंबर 2023 में एलन मस्क की संपत्ति में एक दिन में 63 अरब डॉलर की वृद्धि दर्ज की गई थी, जो अब तक का रिकॉर्ड था.
AI और क्लाउड बिजनेस ने बदला खेल
ओरेकल ने अपनी पहली तिमाही की आय रिपोर्ट में 14.9 अरब डॉलर का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 12% अधिक है. इसमें क्लाउड बिजनेस से 7.2 अरब डॉलर की आय हुई, जो 28% की वृद्धि दर्शाती है.
कंपनी ने 455 अरब डॉलर के रिमेनिंग परफॉर्मेंस ऑब्लिगेशंस (RPO) की घोषणा की, जो भविष्य की मांग और निवेशकों के भरोसे को दर्शाता है. ओरेकल ने चार बड़े मल्टी-बिलियन डॉलर क्लाउड कॉन्ट्रैक्ट्स साइन किए, जिनमें चैटजीपीटी की पैरेंट कंपनी ओपनएआई के साथ 300 अरब डॉलर की डील शामिल है.कंपनी ने अनुमान लगाया है कि इस वित्तीय वर्ष में उसका क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर राजस्व 77% बढ़कर 18 अरब डॉलर तक पहुंचेगा, और 2030 तक यह 144 अरब डॉलर तक जा सकता है.
एलन मस्क की बादशाहत खत्म!
एलन मस्क, जो 2021 में पहली बार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने थे, ने पिछले चार सालों में ज्यादातर समय यह खिताब अपने पास रखा. हालांकि, टेस्ला के शेयरों में इस साल 13% की गिरावट और ओरेकल के शानदार प्रदर्शन ने मस्क को दूसरे स्थान पर धकेल दिया. मस्क की संपत्ति मुख्य रूप से टेस्ला, स्पेसएक्स, और एक्स जैसी कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी से आती है. ब्लूमबर्ग और फोर्ब्स की रैंकिंग में अंतर के कारण, फोर्ब्स अभी भी मस्क को 439 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ शीर्ष पर रखता है.
लैरी एलिसन: एक प्रेरणादायक सफर
81 वर्षीय लैरी एलिसन का जन्म न्यूयॉर्क में एक अविवाहित यहूदी मां के घर हुआ था. जन्म के बाद उनकी मां ने उन्हें रिश्तेदारों को गोद दे दिया था. उन्होंने शिकागो यूनिवर्सिटी में पढ़ाई शुरू की, लेकिन डिग्री पूरी किए बिना ही छोड़ दी. 1977 में उन्होंने बॉब माइनर और एड ओट्स के साथ ओरेकल की स्थापना की, जो आज दुनिया की सबसे बड़ी डेटाबेस मैनेजमेंट कंपनियों में से एक है. एलिसन ने 1986 में ओरेकल को सार्वजनिक किया और 2005, 2010, और 2016 में क्रमशः पीपलसॉफ्ट, सन माइक्रोसिस्टम्स, और नेटसूट जैसे बड़े अधिग्रहण किए. उनकी रणनीति और AI-क्लाउड बिजनेस में निवेश ने ओरेकल को टेक उद्योग में एक मजबूत खिलाड़ी बनाया है.
एलन मस्क के लिए चुनौतियां
टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बावजूद, मस्क के लिए उम्मीद बाकी है. टेस्ला बोर्ड ने उनके लिए एक विशाल पे पैकेज प्रस्तावित किया है, जिसके तहत वे महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने पर दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं. मस्क की कंपनियां, विशेष रूप से स्पेसएक्स और एक्स, अभी भी निवेशकों के बीच लोकप्रिय हैं, लेकिन टेस्ला के शेयरों में स्थिरता की कमी उनकी संपत्ति को प्रभावित कर रही है.