रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बिजली गिरी हैं। जिस कारण से कई फ्लाइटों को डायवर्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम बिजली गिरने से एयरपोर्ट का नेविगेशन उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण से उड़ान संचालन बाधित हो गया। बिजली गिरने की घटना के बाद पांच उड़ानों को नागपुर और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर उतारा गया है। एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम बिजली गिरने से डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनी डायरेक्शनल रेंज) सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद सभी उड़ानों की लैंडिंग रोक दी गई है।
एयरपोर्ट से फ्लाइट डायवर्ट
मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि रायपुर हवाई अड्डे पर उतरने वाली इंडिगो की पांच उड़ानों का मार्ग परिर्वितत कर उन्हें नागपुर और भुवनेश्वर सहित आसपास के हवाई अड्डों पर भेजा गया। उन्होंने बताया, मरम्मत का काम जारी है। उम्मीद है कि गुरुवार से उड़ानों का संचालन पहले की तरह होने लगेगा। मौके पर टीम मौजूद है और मरम्मत का काम जारी है।
कौन से फ्लाइट कहां डायवर्ट की गई
जानकारी के अनुसार, रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाली 5 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है। हैदराबाद रायपुर को भुवनेश्वर, कलकत्ता रायपुर को भुवनेश्वर, दिल्ली रायपुर को भोपाल, मुंबई रायपुर को नागपुर डायवर्ट कराया गया है। वहीं, पुणे रायपुर फ्लाइट काफी देर तक हवा में रही उसके बाद उसे डायवर्ट किया गया।
बिजली गिरने से एक छात्र की मौत
वहीं, दोपहर में बिजली गिरने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई थी। छात्र स्कूल के मैदान में खेल रहा था उसी दौरान बिजली गिरी थी। जिसके चपेट में वह आ गया। छात्र के पिता पुलिस विभाग में पदस्थ हैं।