किसी ने अपनों से तोड़ा रिश्ता, किसी ने बनाई नई पहचान; बॉलीवुड सितारों की अनकही कहानियाँ

मुंबई: इस वक्त ‘बिग बॉस 19’ में फिल्म, टीवी, सोशल मीडिया की दुनिया के चर्चित सेलिब्रिटीज नजर आ रहे हैं। इन प्रतियोगियों में इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल, फिल्म एक्ट्रेस कुनिका सदानंद, सिंगर अमाल मलिक और स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणीत मोरे भी शामिल हैं। ये प्रतियोगी बिग बॉस के घर में आने से पहले ही विवादों, कंट्रोवर्सी के कारण चर्चा में रहे हैं।  

तान्या मित्तल
इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल का नाम तब चर्चा में आया जब उन्होंने दावा किया कि महाकुंभ में हुई दूसरी भगदड़ में उनके बॉडीगॉर्ड ने लोगों की जान बचाई। वह यूपी टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए महाकुंभ में मौजूद थीं। महाकुंभ में एक भगदड़ हुई, जिसमें लगभग 30 लोगों की मरने की खबर मिली थी। ऐसे में तान्या ने दावा किया था कि एक और भगदड़ महाकुंभ में हुई, जिसमें उन्होंने अपने सामने लोगों को मरते हुए देखा। इस बात काे लेकर वह काफी ट्रोल हुईं, क्योंकि कई लोगों ने दूसरी भगदड़ की घटना को नकार दिया था। 

कुनिका सदानंद 
कुनिक सदानंद 90 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों में साइड, नेगेटिव रोल के लिए जानी जाती हैं। लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण विवादों में रहीं। सिद्धार्थ कन्नन के पुराने पॉडकास्ट में कुनिका ने अपने और सिंगर कुमार शानू के रिश्ते को लेकर खुलासा किया था। कुनिका का कहना था कि दोनों बिल्कुल पति-पत्नी के जैसे थे, उनका अफेयर काफी समय तक रहा, जबकि कुमार शानू पहले से शादी-शुदा थे। लेकिन बाद में कुनिका को कुछ ऐसी बातें पता चलीं, जिसके कारण उनका दिल टूट गया और उन्होंने कुमार शानू से ब्रेकअप कर लिया। इसी रिश्ते की चर्चा कुनिका ने बिग बॉस के घर में भी की है।  

अमाल मलिक
सिंगर अमाल मलिक बॉलीवुड की एक म्यूजिक फैमिली से आते हैं, उनके पिता डब्बू मलिक और ताऊ अनु मलिक सिंगिंग की दुनिया का बड़ा नाम हैं। वहीं अमाल के भाई अरमान भी नामी सिंगर हैं। पिछले दिनों अमाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने परिवार से रिश्ता तोड़ लिया, इस सिंगर ने बताया कि वह डिप्रेशन में था। साथ ही अमाल मलिक ने अनु मलिक पर भी कई आरोप लगाए। सिंगर का कहना है कि अनु मलिक ने उनके पिता डब्बू मलिक के करियर को आगे नहीं बढ़ने दिया। 

प्रणीत मोरे
स्टैंडअप कॉमेडी प्रणीत मोरे ने सलमान खान पर कई कॉमेडी वीडियो बनाए, इस बात का जिक्र खुद भाईजान ने शो में किया है। लेकिन इस वजह से प्रणीत कंट्रोवर्सी का शिकार नहीं हुए। दरअसल, इसी साल उन्होंने फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से डेब्यू करने वाले एक्टर वीर पहाड़िया पर कॉमेडी की थी। जिससे कुछ फैंस नाराज हो गए और कुछ लोगों ने आकर प्रणीत मोरे को पीट दिया। बाद में वीर पहाड़िया ने इस बात की निंदा की थी। हाल ही में शो ‘बिग बॉस 19’ में भी प्रणीत मोरे का बसीर अली से झगड़ा हुआ है।