रायपुर। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा से सटे गरियाबंद जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली। यहां हुई मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मार गिराया गया। मारे गए नक्सलियों में 1 करोड़ रुपये का इनामी कमांडर मॉडेम बालकृष्ण उर्फ मनोज भी शामिल है। गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऑपरेशन को लेकर सुरक्षाबलों की बहादुरी की सराहना की है।
अमित शाह ने किया जवानों का हौसला बढ़ाया
मुठभेड़ की पूरी जानकारी अभी आनी बाकी है। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो यूनिट, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी की संयुक्त गश्त के दौरान यह मुठभेड़ हुई। शाह ने कहा कि जवानों का साहस नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी उपलब्धि है।
सीएम साय बोले- नक्सलवाद दम तोड़ रहा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी पोस्ट में लिखा कि गरियाबंद मुठभेड़ के अलावा नारायणपुर में 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पण करने वालों में जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर, पंचायत सरकार सदस्य और न्याय शाखा अध्यक्ष शामिल हैं।
सीएम साय ने कहा कि यह साफ संकेत है कि नक्सलियों की विचारधारा अब खत्म हो रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में मार्च 2026 तक भारत पूरी तरह नक्सलमुक्त हो जाएगा।