इंदौर: लव जिहाद के आरोपी की युवती ने चप्पल से पिटाई की है। वह बार-बार युवती को अश्लील मैसेज भेजता था। साथ ही मिलने के लिए बुलाता था। पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र का है। युवती ने इस बात की जानकारी कारणी सेना के लोगों को दी थी। इस दौरान युवती ने उसे मिलने के लिए बुलाया। युवक शादाब अली युवती से मिलने आया तो उसकी पिटाई शुरू हो गई।
आदिवासी लड़की को परेशान कर रहा था मुस्लिम युवक
यह पूरा मामला इंदौर का है। मूसाखेड़ी इलाके में रहने वाली आदिवासी लड़की को एक मुस्लिम युवक पेरशान कर रहा था। लड़की के अनुसार विगत 15 दिन से मुझे एक मुस्लिम युवक शादाब अली पिता मुनव्वर अली निवास सेमलपानी नसरुल्लागंज मुझे परेशान कर रहा था। मेरे बार-बार समझाने के बाद भी मुझसे बोलता था कि मुझे अपनी फोट भेज। इसके बाद अश्लील मैसेज और वीडियो व्हाट्सएप पर भेज रहा था।
ट्रक ड्राइवर है शादाब अली
इस दौरान पता चला कि वह ट्रक ड्राइवर है और रेती भरकर इंदौर आ रहा है। करणी सेना के लोगों ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ा तो पता चला कि किसी लड़के ने उसे उस लड़की का नंबर दिया है। उसने यह भी बताया कि मेरा बड़ा भाई, जिसका नाम मोहम्मद अली है उसने भी जबलपुर में रहने वाली एक हिंदू लड़की को लव जिहाद में फंसाया था। उसका भी भारी विरोध हुआ था। फिर मेरे भाई पर हिंदू लड़की ने बलात्कार की रिपोर्ट करवाई थी।
भाई को हो चुकी है सजा
आरोपी ने बताया कि मेरे भाई को सजा हुई है। मैं भी एक लड़की के साथ लव जिहाद किया था। उसमें भी सीहोर जेल में 3 महीने रह कर आया हूं। इससे पता चलता है कि पूरा परिवार हिंदू लड़कियों को फंसता है।वहीं, शादाब अली के मोबाइल में इंस्टा आईडी से बहुत सारी लड़कियों की चैट मिली हैं। अच्छी खातिरदारी करने के बाद थाना आजाद नगर की सुपर्द किया गया। नगर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताने लगा बहन
इसके साथ ही लड़की ने जब आरोपी की पिटाई शुरू की तो वह उसे बहन बताने लगा। साथ ही कहने लगा कि अब किसी को परेशान नहीं करूंगी। दीदी तुम हमारी बहन जैसी हो। अब पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।