व्यापार: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से अगले सप्ताह ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच वैश्विक बाजारों में तेजी देखी गई। इसी वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 287.93 अंक चढ़कर 81,836.66 पर पहुंच गया। ऐसे ही 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 84.25 अंक बढ़कर 25,089.75 पर आ गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में से इंफोसिस में 1.50 प्रतिशत की तेजी आई। आईटी सेवा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने कंपनी के 18,000 करोड़ रुपये के अब तक के सबसे बड़े शेयर बायबैक कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। टाटा मोटर्स, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और लार्सन एंड टुब्रो भी फायदे में रहे। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और टाइटन पिछड़ते नजर आए। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 3,472.37 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 4,045.54 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक, शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक और हांगकांग का हैंग सेंग सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.87 प्रतिशत गिरकर 65.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ?
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, 'वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार अमेरिका की ओर से स्थापित नए रिकॉर्डों से मजबूती के साथ मजबूती में हैं। 17 सितंबर को फेड की ओर से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बाजार में तेजी का रुख है।' उन्होंने कहा कि 22 सितंबर के बाद उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं, खासकर ऑटोमोबाइल की मांग में तेज वृद्धि आर्थिक और व्यावसायिक समाचारों पर हावी रहेगी। विजयकुमार ने आगे कहा, 'यह बदले में बाजार को सकारात्मक भावनात्मक समर्थन प्रदान करेगा।'
बीते दिन का हाल
इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 123.58 अंक या 0.15 प्रतिशत चढ़कर 81,548.73 पर बंद हुआ। यहां लगातार चौथा दिन तेजी रही। निफ्टी 32.40 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर लगभग तीन सप्ताह के उच्च स्तर 25,005.50 पर बंद हुआ था। यह लगातार सातवें दिन की बढ़त थी।