मेरठ में तैयारियां पूरी, जल्द उड़ान भरेंगे 19 और 40 सीटर विमान – जानिए कौन-कौन से रूट होंगे शामिल

मेरठ। वेस्ट यूपी के मेरठ जिले की जनता को बहुत जल्द हवाई सेवाओं का तोहफा मिलने जा रहा है। हवाई सेवाओं के विस्तार की दिशा में गुरुवार को राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी की पहल पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (AAI) की टीम परतापुर हवाई पट्टी का निरीक्षण करने पहुंची। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ व्यापक तौर पर सर्वे कर, टीम ने हवाई पट्टी के मौजूदा हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा की।

 निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने साफ तौर पर कहा कि परतापुर हवाई पट्टी इस समय 19 और 40 सीटर विमानों की उड़ान के लिए पूरी तरह सक्षम है। यानी छोटे और मध्यम आकार के विमानों की आवाजाही यहां से हो सकती है। हालांकि, अगर यहां से 72 सीटर विमान का संचालन करना है, तो हवाई पट्टी को और विस्तार देना अनिवार्य होगा।

300 मीटर लंबाई बढ़ाने की जरूरत
निरीक्षण करने आए एयरपोर्ट ऑथोरिटी के अधिकारियों ने बताया कि बड़े विमानों की सुरक्षित उड़ान के लिए हवाई पट्टी की लंबाई में 300 मीटर का इजाफा बेहद ही जरूरी है। इसके साथ ही चौड़ाई भी 35 मीटर तक बढ़ाई जानी चाहिए। इससे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और मेरठ से बड़े शहरों तक सीधी हवाई सेवा शुरू हो सकेगी।

एयरपोर्ट ऑथोरिटी की टीम ने निरीक्षण के दौरान कहा कि हवाई पट्टी के विस्तार के लिए नागरिक उड्डयन विभाग 109 एकड़ भूमि जल्द से जल्द लीज पर उपलब्ध कराए। इस संबंध में एयरपोर्ट ऑथोरिटी खुद भी औपचारिक पत्र लिखेगी। भूमि उपलब्ध होने के बाद हवाई पट्टी विस्तार का रास्ता साफ हो जाएगा। वहीं, लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि एयरपोर्ट के विस्तार से मेरठ को न केवल बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार और उद्योग को भी गति मिलेगी। छोटे शहर से बड़े शहरों तक तेज आवागमन से पर्यटन और निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी।