नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में अब तक 3 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान स्टेडियम में फैंस की कमी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की टेंशन बढ़ा दी है. 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने महामुकाबले से ACC को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इस मैच को लेकर भी फैंस ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से इस मुकाबले के आधे टिकट भी अभी बिके नहीं हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर ने इसकी एक बड़ी वजह बताई है. उनका दावा है कि टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में न खेलने की वजह से फैंस स्टेडियम में नहीं आ रहे हैं.
आकाश चोपड़ा ने किया बड़ा दावा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकट उम्मीद के मुताबिक जल्दी न बिकने पर बड़ा दावा किया है. उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की अनुपस्थिति को इसकी बड़ी वजह बताई. इस मुकाबले के टिकट अभी तक 50 फीसद भी नहीं बिके हैं.
उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी फैंस को खूब आकर्षित करते हैं. उनके न खेलने की वजह से इस टूर्नामेंट पर असर पड़ा है. आकाश ने कहा, “जब विराट रणजी ट्रॉफी मैच खेलने गए थे, तब भी स्टेडियम लगभग भर गया था. उनकी अनुपस्थिति टिकटों के न भरने का एक बड़ा कारण है”.
विराट और रोहित होते तो ज्यादा टिकट बिकते
आकाश चोपड़ा ने बताया कि बांग्लादेश, भारत और अफगानिस्तान एशिया कप में एक-एक मैच खेल चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी स्टेडियम में ज्यादा फैंस नहीं दिखाई दिए हैं. पूर्व क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि ऐसा इसलिए नहीं है कि टिकट बहुत महंगे हैं या संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में लोगों को काम के दिनों में शाम के समय मैच देखने में मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते बहुत ज्यादा फर्क डालते हैं. इस कमेंटेटर ने कहा कि अगर वे मौजूद होते, तो फैंस की संख्या दोगुनी हो सकती थी. अगर 5,000 लोग पहले आए थे, तो रोहित और कोहली के होने पर कम से कम 10,000 से 15,000 लोग मैच देखने आते. उन्हें व्यक्तिगत रूप से देखने का मौका कम ही मिलता है, इसलिए उनकी अनुपस्थिति काफी मायने रखती है.