नकली नोट ने बढ़ाई दिक्कतें: ATM से 500 का फर्जी करेंसी मिलने पर पान दुकानदार हुआ परेशान, बैंक मैनेजर का व्यवहार बना चर्चा”

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी शहर के राजर्षि तिराहे पर एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को पान की दुकान चलाने वाले संतोष चौरसिया ने बताया कि उनके बेटे आलोक चौरसिया ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड से पास ही स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से 1000 रुपये निकाले।

संतोष चौरसिया ने बताया कि जैसे ही उन्होंने एक ग्राहक को 500 रुपये का नोट दिया तो ग्राहक ने नोट नकली होने की बात कही। यह सुनकर वह दंग रह गए। मामले की शिकायत उन्होंने तत्काल आईसीआईसीआई बैंक के शाखा प्रबंधक से की, लेकिन आरोप है कि मैनेजर ने शिकायत सुनने के बजाय उन्हें फटकार लगाकर लौटा दिया। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एटीएम से नकली नोट निकलना गंभीर लापरवाही है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो आम जनता को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। घटना के बाद क्षेत्र में एटीएम से नकली नोट निकलने को लेकर हड़कंप मच गया है।