आगर-मालवा में ड्रग्स का बड़ा खुलासा, 72 किलो एमडी ड्रग्स बनाने का प्लान फेल

इंदौर। आगर-मालवा में भाजपा नेता राहुल आंजना की कार से 5 करोड़ रुपये की कैटामाइन और एमडी ड्रग्स बनाने के उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों ईश्वर मालवीय और दौलत सिंह आंजना को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी और भाजपा उपाध्यक्ष राहुल आंजना अभी भी फरार है।

ड्रग्स बनाने की योजना
पुलिस के मुताबिक, भाजपा नेता 9 किलो कैटामाइन से लगभग 72 किलो एमडी ड्रग्स बनाने की योजना बना रहा था। इस ड्रग्स की मार्केट वैल्यू करीब 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है। बड़ौद मार्ग पर चेकिंग के दौरान दो कारें बरामद की गईं, जिनमें ड्रग्स बनाने के उपकरण रखे थे।

पुलिस की जांच और सुराग
कार बरामद होने के बाद, पुलिस ने राहुल आंजना के बैंक खातों की जांच की, जिसमें कई संदिग्ध लेन-देन मिले। इसके अलावा उनके मोबाइल डेटा और कॉल डिटेल्स भी खंगाले गए, जिससे अहम सुराग हाथ लगे हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
ईश्वर मालवीय थड़ौदा और दौलत सिंह बड़ौदा के रहने वाले हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल आंजना अभी फरार है।