अंकिता लोखंडे के पति विक्की का खुलासा – हादसे के बाद चारों तरफ सिर्फ खून ही खून

मुंबई: टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन हाल ही में एक दुर्घटना के शिकार हो गए थे। जिसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुए। इसमें उन्हें गंभीर चोटें आईं। अब विक्की जैन ने अपने साथ हुई घटना की दर्दनाक कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि हादसे से वक्त इतना खून था कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सने हुए थे। 

कैसे हुई घटना?
विक्की जैन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत की। उन्होंने बताया, "यह एक सामान्य दिन था, मैं छाछ का गिलास उठा रहा था कि अचानक वह फिसल गया। मैंने उसे इतनी जोर से पकड़ा था कि गिलास मेरे हाथ में ही टूट गया और मेरी हथेली और बीच वाली उंगली बुरी तरह कट गई। यह मेरे साथ हुआ अब तक का सबसे बुरा हादसा था।"

कपड़े खून से सने हुए थे…
आगे उन्होंने कहा, " इतना खून था कि मेरे कपड़े और वॉशरूम सब खून से सने हुए थे। मुझे एहसास हुआ कि मुझे हिम्मत रखनी होगी वरना अंकिता और भी ज्यादा परेशान हो जाएगी।"

अंकिता ने संभाली जिम्मेदारी
विक्की जैन ने पत्नी अंकिता के बारे में कहा, "उन्होंने अस्पताल और घर दोनों जगह जिम्मेदारी संभाली। मेरी मां बिलासपुर में थीं, इसलिए अंकिता ही मेरा एकमात्र सहारा थीं। मैं उन्हें रोते हुए देख सकता था, लेकिन जब उन्होंने मुझसे कहा, 'विक्की, तुम जल्द ही ठीक हो जाओगे,' तो मुझे राहत मिली। उनके लिए, यह सब बुरी नजर का मामला है , वह एक मंदिर से दूसरे मंदिर भागती रही हैं।’

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 में शादी की थी।अंकिता और विक्की को आखिरी बार साथ में 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा गया था।