इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल, बैड्स ऑफ बॉलीवुड और द ट्रायल 2 जैसी हिट सीरीज होंगी रिलीज़

मुंबई: 15 से 21 सितम्बर का हफ्ता दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाला है। इस दौरान अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होंगी। इनमें रोमांच, रहस्य, रोमांस, कॉमेडी और डरावनी कहानियों का भरपूर तड़का है। आइए जानते हैं इस हफ्ते दर्शकों को क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

बैड्स ऑफ बॉलीवुड
18 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' रिलीज होगी। इसमें बॉबी देओल, राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह शो फिल्मी दुनिया की चकाचौंध के पीछे छिपे काले सच, नेपोटिज़्म और राजनीति पर रोशनी डालेगा।

द ट्रेजर हंटर्स
मनोरंजन से भरपूर रियलिटी शो 'द ट्रेजर हंटर्स' 15 सितम्बर को जियोहॉटस्टार पर आएगा। इसे सोशल मीडिया स्टार मनीषा रानी और स्काउटओपी होस्ट करेंगे। शो में मुंबई की गलियों और छिपे स्थानों पर खजाने की खोज दिखाई जाएगी।

एलियो
डिज्नी पिक्सार की एनिमेटेड फिल्म एलियो 17 सितम्बर को जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इसमें अमेरिका फरेरा और जोनस किब्रीब की आवाज़ें सुनाई देंगी। कहानी एक छोटे बच्चे की है जिसे एलियन उठा ले जाते हैं और वह पृथ्वी का प्रतिनिधि बनकर सामने आता है।

जेन वी सीजन 2
लोकप्रिय सीरीज 'द बॉयज' का विस्तार 'जेन वी सीजन 2' 17 सितम्बर को प्राइम वीडियो पर आएगा। इसमें जैज़ सिंक्लेयर, चांस पेरडोमो और लिज़ ब्रॉडवे प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। ये सीरीज जेनेटिक प्रयोगों से बने छात्रों की ताकत और उनके खतरनाक खेल पर आधारित है।

द मॉर्निंग शो सीजन 4
मीडिया जगत की सच्चाई पर आधारित शो द मॉर्निंग शो का चौथा सीजन 17 सितम्बर को एप्पल टीवी प्लस पर आएगा। इसमें जेनिफर एनिस्टन, रीज विदरस्पून और बिली क्रुडप मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस बार चैनल की राजनीति और निजी रिश्तों की खींचतान और गहरी दिखाई जाएगी।

डाकुआं दा मुंडा 3
पंजाबी फिल्म 'डकुआं दा मुंडा 3' 19 सितम्बर को जी5 पर आएगी। इसमें देव खरौद और जपजी खैरा मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म एक लेखक की आत्मकथा पर आधारित है जिसमें नशे से जूझते युवा की संघर्षपूर्ण यात्रा दिखाई जाएगी।

हॉन्टेड होटल
डरावनी फिल्म हॉन्टेड होटल 19 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें क्रिस्टिना रिची और फिन वुल्फहार्ड मां-बेटे की भूमिका में नजर आएंगे। यह कहानी एक पुराने होटल में बसे भूत-प्रेत और रहस्यों पर आधारित है।

हाउस मेट्स
19 सितम्बर को जी5 पर आने वाली फिल्म हाउस मेट्स में अपारशक्ति खुराना और रिद्धि डोगरा मुख्य भूमिका में हैं। कहानी एक नवविवाहित जोड़े की है जो नए घर में अजीब घटनाओं और पड़ोसियों की चालों से जूझते हैं।

द ट्रायल सीजन 2
अभिनेत्री काजोल की कोर्ट रूम ड्रामा श्रृंखला 'द ट्रायल' का दूसरा सीजन 19 सितम्बर को जियोहॉटस्टार पर आएगा। इस बार काजोल के साथ शिबा चड्ढा और जिशु सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। नयनिका सेनगुप्ता अब और बड़े कानूनी संघर्ष और साजिशों से टकराती दिखेंगी।