प्रदेश में बेलगाम पुलिस, सरकार जवाबदेह: अखिलेश यादव

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग पहलगाम हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों का सामना नहीं कर पाएंगे। विदेश नीति और ऐसे मुद्दे बेहद संवेदनशील होते हैं, इसलिए इस पर सवाल शहीदों के परिवार से ही पूछना चाहिए।

अखिलेश यादव सोमवार को सपा मुख्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उनसे सवाल किया गया कि पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक के बीच मैच खेला गया जबकि हमले का जिम्मेदार पाकिस्तान था। ऐसे में भाजपा नेता पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हंसते-ठिठोली करते दिखे। क्या यह मैच होना चाहिए था?

इस पर अखिलेश ने कहा – “ये सवाल भाजपा नेताओं से पूछना चाहिए। विदेश नीति बेहद संवेदनशील मामला है। भाजपा के लोग शहीदों के परिजनों का सामना नहीं कर पाएंगे।”

पुलिस पर भी साधा निशाना

अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है और सरकार के नियंत्रण से बाहर है। यही कारण है कि पुलिस की पिटाई से लगातार मौतों के मामले सामने आ रहे हैं।

गाजीपुर में भाजपा कार्यकर्ता की पुलिस पिटाई से मौत मामले पर उन्होंने कहा कि सपा हमेशा पीड़ितों को न्याय दिलाने के पक्ष में खड़ी है। लेकिन अब खबर आ रही है कि पीड़ित पक्ष और सरकार के बीच समझौता हो गया है। अखिलेश बोले –  “हम न्याय दिलाना चाहते हैं, लेकिन अगर पीड़ित पक्ष ही समझौता कर ले तो हम क्या कर सकते हैं।”