ब्रायन लारा का ब्लास्ट! 56 साल की उम्र में बचपन की टीम को दिलाई धमाकेदार जीत

नई दिल्ली: इसमें दो राय नहीं कि इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रायन लारा अपने जमाने के जबरदस्त बल्लेबाज रहे हैं. लेकिन, वो T20 के दौर में भी कुछ कम नहीं, उसकी ताजा झलक क्लब क्रिकेट लेवल पर खेले मैच में देखने को मिली. त्रिनिदाद एंड टोबैगो में नॉर्थ जोन क्रिकेट काउंसिल T20 फेस्टिवल आयोजित किया गया, जिसके तहत वो मुकाबला खेला गया, जिसमें ब्रायन लारा ने अपनी बचपन की टीम की ओर से हिस्सा लिया. मुकाबला हावर्ड स्पोर्ट्स क्लब और इबोनी स्पोर्ट्स के बीच डिएगो मार्टिन रिजनल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेला गया.

बचपन में हावर्ड स्पोर्ट्स क्लब से खेलते थे लारा
13 सितंबर को खेले मुकाबले में ब्रायन लारा हावर्ड स्पोर्ट्स क्लब का हिस्सा थे. हावर्ड और इबोनी के बीच मुकाबला 20-20 ओवरों का होना था. मगर बारिश के चलते वो घटकर 15-15 ओवर का हो गया. इस मैच में इबोनी स्पोर्ट्स ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट खोकर पूरे 100 रन बनाए थे. मतलब लारा और उनकी बचपन वाली क्लब टीम हावर्ड के सामने 101 रन की चुनौती थी.

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए हावर्ड के 2 विकेट 48 रन पर गिर गए. ऐसे में ब्रायन लारा के कदम क्रीज पर पड़े. नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए लारा ने क्रीज पर उतरते ही अपने इरादे जता दिए. मैच फटाफट क्रिकेट के मिजाज वाला था तो लारा ने 56 की उम्र होने के बावजूद उसमें अपने खेलने का अंदाज भी वैसा ही रखा. नतीजा ये हुआ कि हावर्ड स्पोर्ट्स क्लब ने मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया, जिसमें उसके हीरो ब्रायन लारा रहे.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रायन लारा ने अपने बचपन की क्लब टीम हावर्ड स्पोर्ट्स क्लब के लिए खेलते हुए 56 की उम्र में भी नाबाद 26 रन बनाए. इतना ही नहीं उन्होंने आंद्रे यार्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए पार्टनरशिप करने के अलावा टीम के लिए विजयी रन भी खुद के बल्ले से ही ठोका.

ब्रायन लारा इस साल भारत में इस टीम से खेले थे
ब्रायन लारा इस साल की शुरुआत में भारत में हुए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में वेस्टइंडीज की ओर से खेलते दिखे थे. टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज मास्टर्स रनरअप रही थी. ब्रायन लारा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में रिटायरमेंट ले लिया था. लेकिन, उसके बाद फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलना जारी रखा था, तब तक जब तक कि वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने सभी लेवल पर खेलना छोड़ नहीं दिया था. ब्रायन लारा ने अपने टेस्ट करियर में खेले 131 मैचों में 11953 रन बनाए हैं. वो वेस्टइंडीज के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.