नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध बेटिंग ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई तेज कर दी है। एजेंसी ने क्रिकेटर युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए तलब किया है।
युवराज सिंह को 23 सितंबर को दिल्ली मुख्यालय बुलाया गया है। रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर और
सोनू सूद को 24 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
पहले भी कई सितारे तलब
इस केस में ईडी पहले ही क्रिकेटर्स सुरेश रैना, शिखर धवन और हरभजन सिंह से पूछताछ कर चुकी है। वहीं, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा ईडी दफ्तर में पेश हो चुके हैं और टीएमसी की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से भी सवाल-जवाब किया गया है। सूत्रों के मुताबिक, अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के रुख का अभी इंतजार है।
क्या है मामला?
ईडी की जांच कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स से जुड़ी है। आरोप है कि 1xBet के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी हुई। हालांकि, कंपनी का दावा है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित वैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म है, जो 70 से अधिक भाषाओं में उपलब्ध है और हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगाने की सुविधा देता है।