मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर राजनीति से लेकर सिनेमा जगत तक की अनेक हस्तियां पीएम मोदी को शुभकामनाएं दे रही हैं। पीएम मोदी ऐसी शख्सियत हैं, जिन पर कई फिल्में भी बनी हैं। साथ ही कई फिल्मों में पीएम मोदी का किरदार देखने को मिला है। आज जन्मदिन के मौके पर उन अभिनेताओं के बारे में जानते हैं, जिन्होंने पर्दे पर पीएम मोदी के किरदार को जीवंत किया है।
विवेक ओबेरॉय (पीएम नरेंद्र मोदी)
साल 2019 में आई फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म पीएम मोदी की बायोपिक है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी।
महेश ठाकुर (मोदीः जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन)
‘मोदीः जर्नी ऑफ अ कॉमन मैन’ एक वेब सीरीज है। इसमें पीएम मोदी के जीवन को विस्तार से दिखाया गया है। इस वेब सीरीज में महेश ठाकुर ने पीएम मोदी का रोल निभाया है। सीरीज में उनके बचपन से लेकर पीएम बनने तक के सफर को दिखाया गया है। इसलिए महेश ठाकुर के अलावा फैसल खान और आशीष शर्मा ने उम्र के अलग-अलग पड़ाव पर पीएम मोदी के किरदार को निभाया है।
अरुण गोविल (आर्टिकल 370)
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले को दिखाने वाली फिल्म ‘आर्टिकल 370’ में भी पीएम मोदी का किरदार दिखाया गया है। इस फिल्म में अभिनेता अरुण गोविल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाई है। अब अरुण गोविल बीजेपी के सांसद भी हैं।
रजित कपूर (उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक)
भारत द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में पीएम मोदी छोटी भूमिका है। इस फिल्म में अभिनेता रजित कपूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को पर्दे पर उतारा है। इस फिल्म की कहानी उरी हमले और उसके बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है।
विक्रम गोखले (अवरोध)
अमित साध, दर्शन कुमार और अहाना कुमरा स्टारर ‘अवरोध’ एक मिलिट्री ड्रामा सीरीज है। इसमें पीएम मोदी के कार्यकाल में हुई नोटबंदी पर प्रकाश डाला गया है। इस सीरीज के दो सीजन आए जिसमें विक्रम गोखले ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है।
धैर्य दर्जी (चलो जीते हैं)
आनंद एल राय और महावीर जैन की शॉर्ट फिल्म ‘चलो जीते हैं’ में पीएम मोदी के बचपन के बारे में दिखाया गया है। यह शॉर्ट फिल्म उनके बचपन की असली कहानी से प्रेरित है। फिल्म में उनके बचपन के किरदार को धैर्य दर्जी ने पर्दे पर उतारा है।
केके शुक्ला (बटालियन 609)
‘बटालियन 609’ भारत-पाकिस्तान के तनाव और सैनिकों की बहादुरी पर आधारित है। इस फिल्म में केके शुक्ला ने पीएम मोदी की भूमिका को पर्दे पर उतारा है। हालांकि, इस फिल्म की ज्यादा चर्चा नहीं हुई।