रिकॉर्ड मशीन अश्विन: क्रिकेटिंग सफ़र के पीछे छिपे चौंकाने वाले किस्से

नई दिल्ली: रविचंद्रन अश्विन के लिए 17 सितंबर की तारीफ बेहद खास है. वो इसलिए क्योंकि आज ही के दिन 1986 में उनका जन्म हुआ था. अश्विन 39 साल के हो गए हैं और दुनियाभर के फैंस उन्हें इस खास मौके पर शुभकामनाएं दे रहे हैं. अश्विन ने अपने करियर में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं.वो साल 2011 में वर्ल्ड कप जीते. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे. उन्होंने आईपीएल, चैंपियंस लीग भी जीती. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 537 विकेट झटके और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 765 विकेट हैं. टेस्ट में 37 बार उन्होंने पारी में पांच विकेट झटके और इसके साथ-साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक भी जड़े. ये अश्विन के वो आंकड़े हैं जिन्हें हासिल करना बेहद मुश्किल है लेकिन आइए हम आपको बताते हैं उनके आंकड़ों से हटकर कुछ ऐसी बातें जो बेहद कम फैंस जानते हैं.

आर अश्विन इंजीनियर भी हैं
अश्विन वैसे तो महान क्रिकेटर हैं लेकिन वो एक इंजीनियर भी हैं. अश्विन के पास इंजीनियरिंग की डिग्री भी है. अश्विन को एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब भी मिल गई थी लेकिन उसी दौरान उन्हें आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट मिला और उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़ना ज्यादा बेहतर समझा.

अश्विन थे मीडियम पेसर
अश्विन ने जब करियर की शुरुआत की थी तो वो एक मीडियम पेस बॉलर थे. स्कूल क्रिकेट में वो मीडियम पेस ही करते थे लेकिन हरभजन सिंह की कामयाबी को देख उन्होंने तमिलनाडु क्रिकेट सर्किट में ऑफ स्पिन शुरू की और फिर उनकी गेंदबाजी अलग स्तर पर पहुंच गई.

अश्विन को कर लिया था किडनैप
अश्विन को बचपन में कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया था. दरअसल अश्विन टेनिस बॉल से भी क्रिकेट खेलते थे और उनकी गेंदबाजी-बल्लेबाजी अकसर विरोधियों पर भारी पड़ती थी. एक लोकल टूर्नामेंट के फाइनल मैच से पहले कुछ लड़के उन्हें बाइक पर लेने आए और अश्विन भी उनके साथ चल दिए. बाद में उन्होंने अश्विन को एक दुकान पर चाय पिलाने के लिए रोक दिया और उन्हें फाइनल मैच में हिस्सा नहीं लेने दिया. ये कहानी अश्विन ने एक इंटरव्यू में बताई थी.

बचपन की दोस्त से की शादी
अश्विन की शादी प्रीति नारायण से हुई जो कि उनकी स्कूल की दोस्त थीं. अश्विन बचपन से ही प्रीति को पसंद करते थे, वो उनके कॉलेज में भी थीं लेकिन कभी उन्होंने अपनी दिल की बात नहीं कही. लेकिन समय आने पर अश्विन ने अपने प्यार का इजहार किया और आज ये दोनों दो प्यारी बच्चियों के माता-पिता हैं.

अश्विन के नाम पर है स्ट्रीट
चेन्नई में अश्विन के नाम पर एक स्ट्रीट भी है. मार्च 2025 में उनके सम्मान में ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेश ने वेस्ट मामबालम की एक गली का नाम रविचंद्रन अश्विन स्ट्रीट रखा.