नई दिल्ली: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की टीम ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है. एलिमिनेटर मुकाबले में उनकी टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस को 15 गेंद शेष रहते 9 विकेट हरा दिया. इस मुकाबले में नाइट राइडर्स के कप्तान ने तूफानी बल्लेबाजी की और 11 चौके-छक्के लगाते हुए शानदार फिफ्टी ठोक दी. इस दौरान इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलेक्स हेल्स ने भी कप्तान का बखूबी साथ दिया और टीम को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
निकोलस पूरन ने ठोकी तूफानी फिफ्टी
29 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने एलिमिनेटर मुकाबले में एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. 167 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए निकोलस पूरन और एलेक्स हेल्स ने दूसरे विकेट के लिए 86 गेंदो में नाबाद 143 रनों की साझेदारी करके टीम को 17.3 ओवर में ही 9 विकेट से जीत दिला दी.
निकोलस पूरन ने 53 गेंदों में 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 90 रन बनाए. एलेक्स हेल्स ने 40 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली. नाइट राइडर्स का एकमात्र विकेट कॉलिन मुनरो को गिरा, जो 14 रन बनाकर रहकीम कॉर्नवाल की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद पूरन और हेल्स ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया. इसके साथ ही एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस का इस सीजन में सफर समाप्त हो गया.
एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस का सफर हुआ समाप्त
एलिमिनेटर मुकाबले में नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद एंटीगा एंड बारबुडा फाल्कंस का सफर CPL 2025 में खत्म हो गया. इस मुकाबले में बारबुडा फाल्कंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज अमीर जंगू और एंड्रीस गौस ने शानदार पारी खेली, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई.
अमीर जंगू ने 49 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. एंड्रीस गौस ने 45 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली. ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने 9 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 26 रन बनाए. कप्तान इमाद वसीम केवल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. नाइट राइडर्स की ओर से सौरभ नेत्रवलकर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. उस्मान तारिक और आंद्रे रसेल को 2-2 विकेट मिले. सुनील नरेन को एक सफलता मिली.