हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी का आयोजन महाराष्ट्र के धारा शिवा जिला में संपन्न हुआ।

धारा शिवा : पूज्यपाद जगद्गुरु शंकराचार्य गोवर्धन पीठाधीश्वर महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य श्री प्रेमचंद्र झा जी के सानिध्य में महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के रूपा माता कंपलेक्स सभागार में हिंदू राष्ट्र संगोष्ठी संपन्न हुआ ।

श्री झा जी ने पूज्य गुरुदेव भगवान के अभियान के बारे में बताया 

उन्होंने धर्म नियंत्रित पक्षपात विहीन शोषण विनर मुक्त सर्वहित पद सनातन शासन तंत्र भारत मे स्थापित करने के लिए लोगों से संगठित होकर सेवा, सत्संग, स्वाध्याय एवं संगोष्ठी के माध्यम से जन जागरण करने को कहा. उन्होंने भव्य भारत के निर्माण के लिए जल्द से जल्द भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाने के लिए प्रयास करने का आग्रह  किया. रूपा माता ग्रुप के अध्यक्ष एडवोकेट  वियानकट गोंड पाटिल ने भारत को हिंदू राष्ट्र करवाने के लिए अपने स्तर पर काम करने का आश्वासन दिया एवं पूज्य गुरुदेव के अभियान को अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार के माध्यम से गांव गांव तक ले जाने का आश्वासन दिया .

वारकरी समाज के प्रमुख एडवोकेट लोमटे महाराज जी अपने वक्तव्य में संकीर्तन एवं सेवा के माध्यम से अपने समाज के लोगों में हिंदू राष्ट्र के लिए काम करने का आश्वासन दिया . सुधाकर गोंड पाटिल गुरुजी, कैलाश महाराज जी, मार्गगाने गुरुजी ,डॉक्टर किरण झारखड, श्रीमती शोभा कुलकर्णी, आनंद गलांडे, विजय पार्टनाले , राहुल यादव ,मिलिंद खांडेकर , विकास  मंडाले , महेश यादव , अनिल गायकवाड, सागर कुलकर्णी, सम्राट कुलकर्णी, नितिन मुद्गल, विकास अध्यापक एवं अन्य सक्रिय रहे ।हर हर महादेव।