हमारे घरों में तांबे के बर्तन आमतौर पर पूजा-पाठ या फिर किसी खास मौके पर इस्तेमाल होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तांबे के बर्तन में पानी रखना और पीना सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि ग्रह-नक्षत्रों को सही करने में भी मदद करता है. ज्योतिष में तांबे को बहुत शुभ माना गया है और इसका सीधा संबंध सूर्य और बुध ग्रह से जुड़ा होता है. कहा जाता है कि अगर कोई इंसान नियमित रूप से तांबे के बर्तन का सही तरीके से उपयोग करे तो उसकी किस्मत में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं. यही वजह है कि पुराने समय से लोग इस धातु को इतना महत्व देते आए हैं.
तांबे के बर्तन में पानी रखने का महत्व
तांबे के लोटे या गिलास में रात को पानी भरकर रखना और सुबह उठकर उसका सेवन करना बहुत फायदेमंद माना जाता है. इससे शरीर के कई रोग दूर होते हैं और मानसिक शांति भी मिलती है, लेकिन ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए तो यह उपाय सूर्य ग्रह को मजबूत करता है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य कमजोर होता है, उन्हें अक्सर आत्मविश्वास की कमी, काम में रुकावट और थकान जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रोज सुबह तांबे के बर्तन का पानी पीना धीरे-धीरे इन समस्याओं को कम करता है.
हरी मूंग की दाल और तांबे का लोटा
अगर आप अपनी किस्मत को और ज्यादा मजबूत बनाना चाहते हैं तो एक खास उपाय किया जा सकता है. तांबे के लोटे में थोड़ी-सी हरी मूंग की दाल डालकर उसे घर में पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में रखना शुभ माना जाता है. इस पर तांबे का ही ढक्कन लगाना जरूरी है. माना जाता है कि ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है और सूर्य-बुध दोनों ग्रह मजबूत होते हैं. खासकर जिन लोगों के काम बार-बार बिगड़ जाते हैं या घर में अनचाही परेशानी रहती है, उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए.
क्यों है ये उपाय खास
हरी मूंग की दाल को हमेशा से शांति और संतुलन का प्रतीक माना गया है. वहीं तांबा ऊर्जा को सोखकर उसे सकारात्मक रूप में बदल देता है. जब दोनों का मेल होता है तो यह जीवन में सकारात्मक बदलाव लाता है. यह उपाय करने से दिमाग शांत रहता है, गुस्सा कम होता है और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है. साथ ही, घर में सुख-समृद्धि का माहौल भी बढ़ता है.
किस दिशा में रखें तांबे का लोटा
जब भी आप यह उपाय करें, तो ध्यान रखें कि तांबे का लोटा पूर्व दिशा में ही रखा जाए. ज्योतिष में पूर्व दिशा को शुभ माना जाता है और यह सूर्य की दिशा भी है. यही वजह है कि इस दिशा में तांबे का बर्तन रखने से असर जल्दी दिखता है.
किन लोगों को करना चाहिए ये उपाय
1. जिनकी कुंडली में सूर्य या बुध कमजोर है.
2. जिन्हें आत्मविश्वास की कमी महसूस होती है.
3. जिनके काम पूरे होने में बार-बार रुकावट आती है.
4. जिनके घर में तनाव या मनमुटाव ज्यादा रहता है.
