छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का कल होगा उद्घाटन, ओम बिरला रहेंगे मुख्य अतिथि

छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 साल पूरे होने पर 1 नवंबर को रजत जयंती उत्सव का आयोजन नवा रायपुर में किया जा रहा है. इस दिन नवा रायपुर में बने नव निर्मित विधानसभा भवन का भी उद्घाटन किया जाएगा. जिसमें लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल होंगे.

वहीं आज रात 8 बजे वे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे. फिर 1 नवंबर की सुबह नए विधानसभा के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद कल शाम 6.15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.