अमेरिका में करीब एक महीने से सरकारी शटडाउन लगा हुआ है. लाखों परिवार सरकारी मदद के इंतजार में हैं, लेकिन इसी बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने भव्य निर्माण कार्यों को लेकर सुर्खियों में हैं. व्हाइट हाउस में 300 मिलियन डॉलर की लागत से एक विशाल नया बॉलरूम तैयार हो रहा है, जिस पर अब पूर्व उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने तीखा हमला बोला है.
हैरिस ने कहा कि जब देश के गरीब परिवार मुश्किल में हैं, ट्रंप करदाताओं के पैसे से अपने शाही शौक पूरे कर रहे हैं.यह घोर अनुचित है. सिर्फ नया बॉलरूम ही नहीं, बल्कि राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस के लिंकन बाथरूम को भी पूरी तरह नया रूप दे दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि अब यह बाथरूम संगमरमर और सोने की सजावट से चमक रहा है.
यह बाथरूम व्हाइट हाउस के दूसरे माले पर स्थित है. ठीक उस हिस्से में जहाँ लिंकन बेडरूम है. कहा जाता है कि यहीं पर कभी अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन काम करते थे. करीब 80 साल पुराने इस बाथरूम में पहले हल्के हरे रंग की टाइलें और साधारण स्ट्रिप लाइटें लगी थीं.
ट्रंप बोले- पुराना डिजाइन लिंकन युग के लायक नहीं था
ट्रंप ने अपनी पोस्ट में लिखा कि लिंकन बाथरूम 1940 के दशक में ग्रीन टाइल और आर्ट डेको स्टाइल में बना था, जो लिंकन के दौर के लिए बिल्कुल अनुपयुक्त था. उनके अनुसार, अब बाथरूम को काले-सफेद स्टैच्यूरी संगमरमर, सोने के नल, और गोल्ड फ्रेम वाले शीशों से सजाया गया है. ट्रंप ने दावा किया कि यह डिजाइन लिंकन युग की भावना के अनुरूप है और संभव है कि वही संगमरमर इस्तेमाल हुआ हो जो मूल रूप से वहाँ था.
विवाद बढ़ा, समर्थन भी मिला
व्हाइट हाउस में ट्रंप के बदलावों को लेकर अब बहस छिड़ गई है. उनके समर्थक कहते हैं कि ट्रंप ऐतिहासिक विरासत को नया जीवन दे रहे हैं, जबकि आलोचकों का मानना है कि यह दिखावे और विलासिता का प्रदर्शन है. कई विश्लेषक मानते हैं कि सरकारी शटडाउन और आर्थिक दबाव के बीच ऐसे शाही नवीनीकरण आम जनता को गलत संदेश देते हैं.
