इन्दौर में देवउठनी ग्यारस की रात खूनी खेल, दो गुट भिड़े, नाबालिग की हत्या

इन्दौर। अपराधों की पीड़ा झेल रहे शहर (Indore) में एक बार फिर खूनी सघर्ष हुआ, जिसमें पुरानी रंजिश (old rivalry) के चलते दो गुट आपस में भिड़ गए और एक नाबालिग (minor) की हत्या हो गई। यही नहीं घटना के बाद एक गुट के कुछ युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और पथराव (stone pelting) कर कई गाडिय़ों को फोड़ दिया। पथराव में कुछ राहगीर घायल भी हुए है। कुछ संदिग्धों को इस मामले में हिरासत में लिया है।

 

 

वारदात एमआर-9 मदरवुड अस्पताल के पास हुई है। रात को दो गुटों के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हुई और फिर दोनों गुटों की तरफ से हथियार निकल पड़े। एक गुट के युवकों ने एक नाबालिग को घेर लिया और उस पर चाकुू से हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान 17 साल के अमन पिता घनश्याम कुशवाह निवासी सेठी नगर के रूप में हुई है। उधर घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटन की जानकारी लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहंची और तफ्तीश शुरु कर दी है।

 

पथराव करने वालों को फुटेज भी सामने आए…
घटना के बाद गुस्साए युवकों का एक समूह भी गाडिय़ां लेकर आया और पथराव कर दिया। इन युवकों की संख्या करीब दो दर्जन बताई जा रही है। उन्होंने संजय गांधी नगर, नादिया नगर और एलआईजी क्षेत्र मेें पथराव किया है, जब पथराव हो रहा था लोग भी घरों के बाहर आ गए। कुछ राहगीर और रहवासी पथराव के दौरान घायल हुए हैं। कुछ वाहनों में तोडफ़ोड़ भी हुई है। पथराव के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर पथराव करने वालों की पहचान कर रही है।

संदिग्ध हिरासत में, हत्या की वजह पुरानी विवाद
बताया गया कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजीश चली आ रही है, इसी में दोनों गुटों का आमना सामना हुआ था। एक बार हमला करने के बाद हमलावर दोबारा मौके पर आए तो वहां पहले से पुलिस मौजूद थी। पुलिस ने हमलावरों को घेर लिया तो वे गलियों में भागने लगे। इस दौरान कुछ हमलावरों को पुलिस ने पकड़ लिया है।