बैंकिंग से लेकर कॉर्पोरेट तक दिखी कमाई की रफ्तार! SBI और अदाणी एंटरप्राइजेस दोनों के मुनाफे में उछाल

व्यापार: भारत के सबसे बड़े सरकारी ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मंगलवार को अपने तिमाही आंकड़े जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसका एकल शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 10% बढ़कर 20,160 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 18,331 करोड़ रुपये था।

एसबीआई का कर-पश्चात लाभ (पीएटी) बाजार अनुमान से 17,387 करोड़ रुपये अधिक रहा। ब्रोकरेज फर्मों ने एसबीआई के दूसरी तिमाही के शुद्ध लाभ में साल-दर-साल 17% तक की गिरावट का अनुमान लगाया था। अनुमानों में कहा गया कि कंपनी का मुनाफा 17,700 करोड़ रुपये से 18,800 रुपये के बीच रह सकती है।

वित्त वर्ष 26 की दूसरी तिमाही में शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) साल-दर-साल 3.3% बढ़कर 42,984 करोड़ रुपये हो गई। वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में यह 41,620 करोड़ रुपये थी। ऋणदाता ने समीक्षाधीन तिमाही में 1,19,654 करोड़ रुपये की ब्याज आय दर्ज की। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 1,13,871 करोड़ रुपये से 5% अधिक है।

अदाणी एंटरप्राइजेज का मुनाफा 84% बढ़ा
अदाणी एंटरप्राइजेज ने मंगलवार को बताया कि दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 84% बढ़कर 3,199 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,742 करोड़ रुपये था। कइस तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 21,249 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 22,608 करोड़ रुपये से 6% कम है। इस बीच, अदाणी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने राइट्स इश्यू के जरिए 25,000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को मंजूरी दी है।