भोपाल/पटना. बिहार चुनाव (Bihar Elections) प्रचार के अंतिम दिन मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री (CM) और बीजेपी के स्टार प्रचारक मोहन यादव (Mohan Yadav) ने महागठबंधन (विपक्षी गठबंधन) पर उनकी जनसभा को रोकने की गंभीर साजिश का आरोप लगाया है. यह आरोप पटना जिले की मनेर विधानसभा में उनकी रैली के दौरान लगा.
CM मोहन यादव को मनेर विधानसभा के गांधी मैदान मनेर थाने के पास जनसभा को संबोधित करना था. आरोप है कि एमपी के सीएम के वहां पहुंचने से पहले ही विपक्ष ने सभा स्थल पहुंच मार्ग और हेलीपैड खुदवा दिए, ताकि उनकी जनसभा और रोड शो को रोका जा सके.
