G.O.A.T या प्रेरणा, विराट कोहली के जन्मदिन पर फैंस ने दिखाया प्यार

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के आधुनिक युग के सबसे सफल और लोकप्रिय बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने बुधवार, पांच नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाया। कोहली ने साल 2008 में एक चुलबले से 19 वर्षीय खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। अब वो क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े नामों में शुमार हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन उनका प्रभाव और जुनून आज भी दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों को प्रेरित करता है।

'जिसने सपना देखा और उसे सच कर दिखाया'
विराट कोहली ने अपने पूरे आईपीएल करियर के 18 साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ बिताए। इस साल उन्होंने आखिरकार आईपीएल खिताब जीतकर अपने लंबे इंतजार को खत्म किया। आरसीबी ने विराट के जन्मदिन पर अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट साझा किया, जिसमें एक एआई वीडियो दिखाया गया, जिसमें 'नन्हा विराट' अपने भविष्य के 'किंग कोहली' से बात करता है।
 
पोस्ट में लिखा गया, 'जिस लड़के ने सपना देखा, और उस शख्स ने उसे हकीकत में बदल दिया। छोटे विराट ने सपना देखा, किंग कोहली ने उसे जिया, और दुनिया ने हैरान होकर देखा।' एक अन्य पोस्ट में आरसीबी ने लिखा, 'उस शख्स के लिए जिसने जुनून को कविता में, और आग को विश्वास में बदला। जन्मदिन मुबारक हो विराट, तुम्हारे कारण खेल और खूबसूरत बना है।'
 
फैंस बोले- किंग कोहली हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे
विराट कोहली के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर #हैप्पी बर्थडे विराट कोहली (#HappyBirthdayViratKohli) और #किंग कोहली (#KingKohli) ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस ने अपने-अपने अंदाज में कोहली को शुभकामनाएं दीं। एक फैन ने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो रन मशीन, चेज मास्टर विराट कोहली! आपका जुनून और समर्पण हर क्रिकेट प्रेमी के लिए प्रेरणा है। ऐसे ही चमकते रहें, ऑन और ऑफ द फील्ड।'
 
दूसरे यूजर ने भावुक होकर लिखा, 'उन्होंने सिर्फ क्रिकेट नहीं खेला, बल्कि यह भी बता दिया कि भारतीय जर्सी पहनना क्या मायने रखता है। हर शॉट, हर चेज, हर आंसू, एक एहसास है जिसका नाम विराट कोहली है।'

एक और फैन ने कहा, '37वें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं किंग कोहली को! आपका जोश, अनुशासन और डोमिनेंस हमें हमेशा प्रेरित करेगा। आपने हमें सिखाया कि असंभव कुछ नहीं।' वहीं चौथे फैन ने लिखा, 'कभी आक्रामकता, कभी भावुकता, लेकिन हमेशा भारत पहले की भावना। दिल्ली की गलियों से लेकर दुनिया के रिकॉर्ड्स तक, आपने हमें विश्वास दिलाया कि मेहनत सब बदल सकती है।'
 
'किंग कोहली',  जुनून और प्रेरणा का नाम
विराट कोहली का क्रिकेट करियर सिर्फ आंकड़ों की कहानी नहीं है, बल्कि वह उस जुनून की मिसाल है जिसने एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया। मैदान पर उनका आक्रामक अंदाज, अनुशासन और कभी न हार मानने का जज्बा उन्हें हर युवा खिलाड़ी के लिए रोल मॉडल बनाता है। 37 की उम्र में भी विराट का फिटनेस और खेल के प्रति समर्पण यह साबित करता है कि असली चैंपियन वो होता है जो हर दिन खुद से बेहतर बनने की कोशिश करता है।