भोपाल। राजधानी भोपाल को खेल सुविधाओं के क्षेत्र में एक और बड़ी सौगात मिलने जा रही है। इस महीने के आख़िर में कोलार क्षेत्र में तैयार हुआ अत्याधुनिक मल्टीपरपज स्टेडियम खिलाड़ियों के लिए खोला जाएगा। यह स्टेडियम फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी जैसे आउटडोर गेम्स के साथ-साथ टेनिस, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो और कराटे जैसे इंडोर गेम्स के लिए भी पूरी तरह से सुसज्जित है।
सीएम माेहन यादव करेंगे लोकार्पण
इस स्टेडियम में खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए अत्याधुनिक जिम भी तैयार की गई है। आज निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह स्टेडियम न केवल राजधानी भोपाल बल्कि पूरे मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी सौगात साबित होगा। उन्होंने बताया कि स्टेडियम का लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नवंबर के आखिरी सप्ताह में करेंगे।
32 एकड़ में बन रहा स्टेडियम
शहर के कोलार क्षेत्र के बंजारी दशहरा मैदान में लगभग 32 एकड़ में बन रहे इस स्टेडियम से करीब पांच लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। यह स्टेडियम क्षेत्र का पहला ऐसा केंद्र होगा, जहां आउटडोर के साथ इंडोर खेलों की भी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
स्टेडियम में इंडोर-आउटडोर सुविधाएं उपलब्ध
स्टेडियम में तैयार हो रहे मल्टीपर्पस हॉल में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लान टेनिस, कुश्ती, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल और जूडो जैसे खेलों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। खिलाड़ियों को न सिर्फ सभी आवश्यक संसाधन मिलेंगे बल्कि प्रशिक्षकों की भी स्थायी नियुक्ति की जाएगी।आउटडोर खेलों के लिए क्रिकेट अभ्यास पिच, फुटबॉल मैदान और 400 मीटर का एथलेटिक्स ट्रैक भी बनाया गया है, जिससे स्थानीय एथलीटों को अभ्यास में आसानी होगी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्य द्वार पर गार्ड तैनात किए जाएंगे और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्टेडियम तैयार होने के बाद यहां खेल विभाग की किसी एक खेल अकादमी को शुरू करने की भी योजना है। फिलहाल शहर के तात्या टोपे स्टेडियम में कुश्ती, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल, लान टेनिस, जूडो, कराटे, ताइक्वांडो, टेबल टेनिस, स्क्वैश, स्नूकर और मलखंभ सहित 18 खेलों में प्रशिक्षण दिया जाता है। अब कोलार में यह नया स्टेडियम तैयार होने के बाद कुछ खेलों की अकादमी को वहीं से संचालित किया जा सकेगा, जिससे शहर के खिलाड़ियों को अपने ही क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं मिलेंगी।
