रायपुर: करमंदी बस स्टैंड पर मजदूर से मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

रायपुर: रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम करमंदी में एक मजदूर के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना 3 नवंबर 2025 की शाम लगभग 7:30 बजे करमंदी बस स्टैंड पर हुई।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह रोजी-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। घटना वाले दिन वह अपने साथी चेतन चंद्राकर के साथ बस स्टैंड पर चाय-नाश्ता कर घर लौट रहा था। तभी अजय डहरिया और मनोज मांडले मोटरसाइकिल से पहुंचे और बिना किसी कारण के उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करना शुरू किया और पीड़ित के साथ हाथ-मुक्का से मारपीट की। अजय डहरिया ने मां-बहन की अश्लील गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

हमले में पीड़ित के बाएं कान, गले और दाहिने हाथ में चोटें आईं। घटना के समय पूर्व सरपंच सुरेश कोसले और पीड़ित का साथी चेतन चंद्राकर मौके पर मौजूद थे और उन्होंने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया। पीड़ित ने कहा कि अगर उनका समय रहते हस्तक्षेप नहीं होता, तो मामला और गंभीर हो सकता था।

पीड़ित ने आरंग थाने में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और पुलिस से दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बताया कि शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण (एमएलसी) कराया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की। पुलिस ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद मारपीट और धमकी देने की धाराओं में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, अजय डहरिया और मनोज मांडले पूर्व में भी विवादित स्वभाव के रहे हैं और गांव में कई बार झगड़े में शामिल रहे हैं। पीड़ित मजदूर ने बताया कि वह शांत स्वभाव का व्यक्ति है और रोजी-मजदूरी करके परिवार का पालन करता है, लेकिन बार-बार धमकियों के कारण अब भयभीत है।