अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था. ट्रंप ने इस बार दावे में थोड़ा बदलाव भी किया है. फ्लोरिडा के मियामी में आयोजित अमेरिका बिजनेस फोरम में ट्रंप ने कहा कि भारत-पाक संघर्ष में 8 फाइटर जेट गिरे थे. इससे पहले वह 7 फाइटर जेट गिरने की बात कह चुके हैं. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ये विमान किस देश के थे.
18 जुलाई को ट्रंप ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच झड़प में 5 विमान मार गिराए गए. वहीं 25 अगस्त को 7 विमान गिरने का दावा किया था. पिछले कुछ महीनों में ट्रंप 60 से ज्यादा बार ये दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया था. ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने दोनों को धमकी दी कि अगर युद्ध नहीं रुका तो वह ट्रेड डील रद्द कर देंगे.
ट्रंप की जुबानी, उनकी कहानी
ट्रंप ने कहा, मैं भारत और पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौता करने वाला था, तभी अखबार में खबर आई कि दोनों युद्ध करने जा रहे हैं. सात विमान गिराए गए और आठवां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ. तब मैंने कहा यह तो युद्ध है और मैं युद्ध कर रहे देशों से व्यापार नहीं करूंगा.
ट्रंप ने कहा कि जब उन्होंने यह बात कही, तो भारत और पाकिस्तान ने कहा कि इसका व्यापार से कोई संबंध नहीं है. लेकिन ट्रंप ने कहा, इसका सीधा संबंध है, अगर तुम युद्ध करोगे तो मैं किसी डील पर हस्ताक्षर नहीं करूंगा. ट्रंप के मुताबिक, अगले दिन उन्हें फोन आया कि दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. मैंने कहा, बढ़िया! अब हम व्यापार करेंगे. अगर टैरिफ और दबाव न होते, तो यह संभव नहीं था.
ट्रंप 8 जंग रुकवाने का दावा कर चुके
ट्रंप ने दावा किया कि राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने आठ बड़े अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को रोका है, जिनमें भारत-पाकिस्तान, कोसोवो-सर्बिया और कांगो-रवांडा जैसे विवाद शामिल हैं. उन्होंने खुद को वैश्विक शांति लाने वाला नेता बताया.
हालांकि भारत ट्रंप के इस दावे को पूरी तरह नकार चुका है. भारत का कहना है कि सीजफायर अमेरिकी दखल से नहीं, बल्कि पाकिस्तान की अपील पर हुआ था. पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों ने भारत से गोलीबारी रोकने की गुजारिश की थी.
भारत का ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था. यह कार्रवाई पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी.
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 भारतीयों की हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों देशों के बीच चार दिन तक गोलीबारी और मिसाइल हमले हुए. 10 मई को पाकिस्तान ने युद्धविराम की मांग की और संघर्ष खत्म हुआ.
