छत्तीसगढ़ में दो भीषण सड़क हादसे: सूरजपुर और अंबिकापुर में 3 लोगों की मौत

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर अंबिकापुर सड़क हादसा ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। शुक्रवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग NH-43 पर सूरजपुर जिले के कमलपुर इलाके में दो ट्रक आपस में भीषण रूप से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतकों के शव ट्रक में फंस गए थे, जिन्हें क्रेन की मदद से निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण कोहरे के कारण दृश्यता कम होना बताया जा रहा है।

इसी दिन एक और दर्दनाक हादसा अंबिकापुर जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र में हुआ। नवापारा अंमगसी मोड़ के पास एक खड़े ट्रक से बाइक टकरा गई, जिससे बाइक सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फिलहाल मृतक की शिनाख्त की जा रही है।

दोनों हादसों ने लोगों को झकझोर दिया है। पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटनाओं के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्दियों में कोहरा और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रहे हैं।