दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया! बोले— ‘प्रेडेटर बैडलैंड्स’ का आइडिया तो अच्छा था, पर बन नहीं पाई बात

मुंबई: डैन ट्रैचनबर्गने के निर्देशन में बनी 'प्रेडेटर बैडलैंड्स' आज 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उस्ताह दिख रहा है। अब फिल्म देखने के बाद नेटिजंस एक्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जानिए उन्होंने क्या कहा। 

नेटिजंस ने दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
फिल्म 'प्रेडेटर बैडलैंड्स' के रिलीज होते ही दर्शक इसे थिएटर्स में देख फिल्म के प्रति अपनी राय साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘यह बहुत शानदार ही फिल्म है।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘फिल्म का कॉन्सेप्ट अच्छा है, लेकिन इसे सही से दिखाया नहीं गया है।’

फिल्म के बारे में
फिल्म 'प्रीडेटर: बैडलैंड्स' में एले फैनिंग और दिमित्रियस शूस्टर-कोलोमाटांगी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण जॉन डेविस, डैन ट्रेचेनबर्ग, मार्क टोबेरॉफ, बेन रोसेनब्लैट, ब्रेंट ओ'कॉनर ने किया है।