कोलकाता: बीएसएफ और आरपीएफ ने 30 लाख के सोने के साथ तस्कर पकड़ा

कोलकाता के पास, पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने एक तस्कर को 30 लाख रुपए मूल्य के सोने के साथ गिरफ्तार किया। 194 बटालियन के बीएसएफ जवानों को खुफिया सूचना मिली थी कि सोने की तस्करी की योजना बनाई जा रही है। इस जानकारी के आधार पर दोनों एजेंसियों की संयुक्त टीम ने बंकिम नगर रेलवे स्टेशन पर विशेष अभियान चलाया।

शाम करीब 3.10 बजे, खुफिया रिपोर्ट में बताए गए हुलिए से मिलता-जुलता एक भारतीय नागरिक स्टेशन पहुंचा। जैसे ही वह बाइक पार्किंग से प्लेटफॉर्म की ओर गया और लौट कर आया, जवानों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 251.7 ग्राम सोना और दो स्मार्टफोन बरामद किए गए। सोने की कीमत लगभग 30,32,985 रुपए आंकी गई।

पुछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे दोपहर में फोन आया था और उसे बताया गया कि स्टेशन पर एक पैकेट मिलेगा। उसने यह सोना दो स्थानीय सुनारों को देना था और बदले में कैश लेना था। आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है, जबकि उसके मोबाइल डेटा से रैकेट में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।

बीएसएफ अधिकारी ने जवानों की तत्परता और आरपीएफ के साथ सहयोग की सराहना की। उन्होंने बॉर्डर इलाके के लोगों से अपील की कि वे स्मगलिंग से जुड़ी जानकारी ‘सीमा साथी’ हेल्पलाइन 14419 या व्हाट्सएप नंबर 9903472227 पर साझा करें। भरोसेमंद सूचना देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।