व्यापार: तमिलनाडु के ऑल ओमनी बस एसोसिएशन ने पड़ोसी राज्य केरल में अपनी बस सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है। यह कदम केरल सरकार की ओर से एसोसिएशन पर भारी जुर्माना लगाए जाने के विरोध में उठाया गया है। एसोसिएशन ने बताया कि यह फैसला 7 नवंबर की रात से प्रभावी होगा। इस निर्णय से सैकड़ों यात्रियों, खासकर सबरीमाला यात्रा पर जाने वाले अय्यप्पा भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
केरल परिवहन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप
एसोसिएशन ने दावा किया है कि केरल परिवहन विभाग ने कथित परमिट उल्लंघन के लिए कुल 70 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और 30 से अधिक बसों को जब्त कर लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष ए. अनबालागन ने कहा कि चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और अन्य स्थानों से आने वाली बसों पर प्रति बस 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। केरल परिवहन विभाग ने 7 नवंबर को अचानक जुर्माना लगा दिया, जिससे हमारे यात्रियों और हमें भी परेशानी हुई। उन्होंने कहा कि अचानक की गई इस कार्रवाई से यात्री परेशान हो गए और दावा किया कि 150 बसों की बुकिंग रद्द कर दी गई। एसोसिएशन ने तमिलनाडु सरकार से तत्काल हस्तक्षेप करने और इस मुद्दे को सुलझाने की अपील की है।
