बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक जुबानी जंग जारी है. पीएम मोदी अपनी जनसभाओं में लगातार विपक्ष पर जंगलराज का आरोप लगाते हुए निशाना साध रहे हैं. अब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर पलटवार किया है. इस दौरान प्रियंका ने चुनाव आयोग को भी लपेटा है. उन्होंने पीएम मोदी और चुनाव आयोग पर बेहद तीखा हमला किया है.
प्रियंका गांधी ने कटिहार जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को भी बरकरार नहीं रख पा रहे हैं. पीएम मोदी अपनी जनसभाओं में कट्टा, गोली, फिरौती और रंगदारी जैसी बातें करते हैं. असल में इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए अपनी भाषा का स्तर इतना नीचे गिर चुका है. प्रियंका गांधी ने लोगों से पूछते हुए कहा कि अब आप ही बताइए कोई इतना नीचे कैसे गिर सकता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को देश की जनता पहचान गई है. अब जनता मोदी के झूठ से गुमराह नहीं हो रही है. इसीलिए पीएम मोदी चुनाव जीतने के लिए अब वोट चोरी पर उतर आए हैं.
पीएम मोदी के साथ चुनाव आयोग को घेरा
प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए चुनाव आयोग को भी घेरा है. उन्होंने पीएम मोदी चुनाव आयोग के तीन लोगों के साथ मिलकर वोट चोरी कर रहे हैं. इनके नाम ज्ञानेश कुमार, विवेक जोशी और एस. एस. संधू हैं. यही तीन लोग पीएम मोदी के साथ वोट चोरी कर रहे हैं. ये सभी चुनाव आयोग के सबसे ऊंचे अधिकारी हैं. ये लोग देश के संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और वोट चोरी में सरकार का साथ दे रहे हैं.
लोकतंत्र और संविधान के साथ विश्वासघात
प्रियंका गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग के तीनों अधिकारी जनता का अधिकार छीन रहे हैं. उन्होंने जनसभा मौजूद लोगों से कहा कि इनके नाम याद कर लीजिए. इन्हें पद के पीछे छिपने मत दीजिए. यहीं तीनों अधिकारी हैं जो लोग लोकतंत्र और संविधान के साथ विश्वासघात कर रहे हैं, उन्हें देश भूलेगा नहीं. इन सभी को आने वाले समय में जवाब देना पड़ेगा. प्रियंका गांधी ने संविधान ने जनता को वोट डालने की शक्ति दी है, जिससे सरकार बनाने का निर्णय आप लेते हैं, लेकिन जब BJP को पता चला कि जनता खिलाफ हो रही है, तो उसने आपके अधिकारों को कमजोर करने के लिए ‘वोट चोरी’ करनी शुरू कर दी.
जनता से बीजेपी सरकार से त्रस्त
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा में उत्तर प्रदेश के ललितपुर में घटी एक घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि ललितपुर में एक किसान खाद लेने के लिए दो दिन लाइन में खड़ा रहा है. बिना कुछ खाए और पीए खाद लेने का इंतजार करते हुए आखिर में उसकी जान चली गई. बीजेपी सरकार की यही सच्चाई है, जहां हर तरफ लोग त्रस्त हैं, जनता के पास इन्हें हटाने का अधिकार वोट है वो भी छीनने की कोशिश की जा रही है.
