भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी — कुपवाड़ा में चला ‘ऑपरेशन पिंपल’

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और उनके पनाहगारों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने कुपवाड़ा में ऑपरेशन पिंपल के तहत दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. इसके साथ ही भारी तादाद में हथियार और गोला बारूद के साथ ही अन्य चीजें भी बरामद की गई है.

जानकारी के मुताबिक कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद बीते शुक्रवार (7 नवंबर) को सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सेना ने इस कार्रवाई को ऑपरेशन पिंपल नाम दिया है. सेना के मुताबिक खुफिया एजेंसी से इनपुट मिला था कि कुपवाड़ा में घुसपैठ हुई है. जिसके बाद ने कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में संयुक्त अभियान शुरू किया.

इस दौरान आतंकियों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गईं. सेना ने फौरन आतंकियों का घेराव शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर अंधाधुंध गोलीबारी की. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने भी फायरिंग की.जिसमें दो आतंकी मारे गए. दोनों आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं.दोनों की उम्र लगभग 30 साल है. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है.

ये चीजें हुईं बरामद

1. M4 राइफल (1) 2. M4 मैगज़ीन (2) 3. M4 राउंड (70) 4. AK 47 राइफल (1) 5. AK 47 मैगज़ीन (3) 6. ग्लॉक पिस्तौल (2) 7. ग्लॉक मैगज़ीन (2) 8. ग्लॉक राउंड (40) 9. चीनी हैंड ग्रेनेड (3) 10. पाउच (2) 11. पाकिस्तानी सिगरेट के पैकेट, पाकिस्तानी दवाइयां, सूखे मेवे के साथ ही अन्य सामग्री बरामद की गई है.

फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है. सेना के जवान चारों तरफ कड़ी निगरानी रख रहे हैं. इसके साथ ही संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. इसके अलावा श्रीनगर में पुलिस ने 3 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास हथियार और गोला-बारूद मिला है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ममता चौक, कोनाखान डलगेट में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल को रोका गया, इससे दो लोगों ने भागने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन के साथ ही जम्मू-कश्मीर की जेलों में बंदियों की जांच शुरू हो गई है. काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने कम्युनिकेशन डिवाइस की जांच के लिए अभियान चला रही है. इसके अलावा जम्मू जिले में पुलिस ने सिम कार्ड विक्रेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि अभी तक 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है.