देश में लगातार बड़ी तेजी के साथ फ्रॉड करने के मामले बढ़ रहे हैं. अब तो लोग प्रतिदिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. ठग अब इतने निडर हो गए हैं कि वे किसी को नहीं छोड़ रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण निवेश पर अच्छा रिटर्न देने की बात कर रही हैं. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में आईटी एक्ट और BNS सेक्शन 318 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद PIB की टीम ने फैक्ट चेक किया है. जिसमें बताया कि यह वीडियो फर्जी है. PIB के अनुसार एक फेसबुक विज्ञापन में एम्बेड किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक निवेश प्लेटफॉर्म का प्रचार कर रही हैं जो ₹21,000 के निवेश पर मासिक रिटर्न दे रहा है.
फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई
फैक्ट चेक में सामने आया कि न तो वित्त मंत्री ने ऐसी कोई घोषणा की है और न ही भारत सरकार ने ऐसी कोई योजना शुरू की है. धोखेबाज अक्सर लोगों को धोखा देने और उनका पैसा चुराने के लिए निवेश घोटालों में फंसाते हैं. ऐसे दावों पर विश्वास करने या उन्हें शेयर करने से पहले हमेशा आधिकारिक स्रोतों से उनकी पुष्टि कर लें. सतर्क रहें, ताकि डिजिटल घोटालों से बच सकें.
1 से 3 नवंबर के बीच वायरल हुआ था वीडियो
जानकारी के अनुसार, 1 से 3 नवंबर के बीच इस तरह के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. जिसको देखकर कुछ यूजर्स भ्रमित हो रहे थे. अच्छा रिटर्न के लालच में इस दौरान कई लोग फंस भी जाते हैं लेकिन इसके झांसे में आने की शिकायत अभी नहीं मिली है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
फेक वीडियो को कैसे पहचानें?
फेक वीडियो पहचानने की लिए सबसे पहले जिस प्लेटफॉर्म का बताया जा रहा है, उसके ऑफिशियल वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पर जाकर चेक करें. क्योंकि ऐसे वीडियो किसी भी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेंगे. इसके अलावा वीडियो की क्वालिटी अच्छी नहीं रहेगी. अगर आप इसे ध्यान से देखेंगे तो ऑडियो और वीडियो में कुछ न कुछ अंतर जरूर दिखाई पड़ जाएगा. लिप सिंक पर गौर करना होगा. इन तरीकों से आप फेक वीडियो को पहचान सकते हैं और अपने साथ फ्राड होने से बच सकते हैं.
