रायपुर: छत्तीसगढ़ जोहार पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी, इस बात की पुष्टि रायपुर एसएसपी ने शनिवार को की है। दरअसल, अमित बघेल के विवादित बयान के बाद राज्यभर में विरोध तेज हो गया है, और सर्व समाज ने उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।
शनिवार को रायपुर में सर्व समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे। आंदोलन में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। यहां तक कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। लोगों ने कहा कि अगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
मामला तब गरमाया जब छत्तीसगढ़ क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति खंडित किए जाने के बाद विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा था — “पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज की मूर्ति क्यों नहीं टूटती है? मछली वाले भगवान के बारे में पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं? उन्होंने हमारी छत्तीसगढ़ी महतारी का अपमान किया है।”
उनके इस बयान से राज्य में आक्रोश फैल गया। कई सामाजिक संगठनों ने बयान को छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला बताया।
रायपुर एसएसपी ने बयान जारी कर कहा कि मामले में जांच पूरी होने के बाद अमित बघेल को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की है।
