पचमढ़ी (मध्य प्रदेश)। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वे पचमढ़ी में पार्टी के नए जिला अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। कांग्रेस इन दिनों संगठन को मजबूत करने के लिए राज्य के जिला स्तर पर नए पदाधिकारियों को ट्रेनिंग दे रही है।
मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के मुद्दे पर केंद्र और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में वोट चोरी हुई है। हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें हम जल्द ही जनता के सामने रखेंगे। यह मामला गंभीर है और इसे दबाने की कोशिश की जा रही है।”
राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह सिर्फ चुनावी हेराफेरी नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले को “SIR के जरिए कवर किया जा रहा है,” ताकि सच्चाई सामने न आ सके। हालांकि, उन्होंने फिलहाल सबूतों का विवरण साझा नहीं किया और कहा कि पार्टी सही समय पर इसे उजागर करेगी।
कांग्रेस नेता ने कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। उन्होंने जिला अध्यक्षों को संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर जनता से जुड़ने की सलाह दी।
राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार चुनावी प्रक्रिया में अनियमितताओं की शिकायत कर रहे हैं। पार्टी ने पहले भी ईवीएम और मतगणना प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए थे।
