कोरबा कोरबा जिलान्तर्गत बालकों क्षेत्र में धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है हिंदूवादी संगठन के विरोध के कुछ घंटे के बाद मसीह समाज के लोगों ने बालको परसाभाटा में चक्का जाम कर दिया है। मसीह समाज के लोगों ने धर्म के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया है। मौके पर पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारी भी तैनात रहे, दूसरी ओर मसीह समाज के लोग जमकर पुलिस प्रशासन के विरोध में भी नारे लगाए।
बालकों के न्यू शांति नगर क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर हिंदू संगठन एवं मसीह समाज के लोग आमने-सामने हुए थे, जहां तनाव की स्थिति के बीच पुलिस ने मसीही समाज के लोगों को घर से सुरक्षित बाहर निकाला था। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर मसीह समाज के लोगों ने परसाभांठा चौक पर चक्का जाम कर दिया।
बालको परसाभाटा चौक पर मसीही समाज के लोगों ने किया चक्काजाम
