हाथरस। सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित ट्रॉमा सेंटर का जिलाधिकारी अतुल वत्स ने पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ट्रॉमा सेंटर में तैनात कार्मिकों और उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि संसाधनों की कमी की सूची तैयार कर शीघ्र शासन को भेजी जाए, ताकि आवश्यक मानव संसाधन और सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि उपलब्ध संसाधनों के अंतर्गत मरीजों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान की जाएं। उन्होंने प्रोसीजर रूम, भर्ती वार्ड, एक्स-रे रूम और ऑपरेशन थिएटर का भी निरीक्षण किया। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ के दो स्वीकृत पदों में एक पद भरा है, जबकि जनरल सर्जन, एनेस्थेटिक, ओटी टेक्नीशियन, रेडियोग्राफर और लैब टेक्नीशियन के सभी पद रिक्त हैं। ट्रॉमा नर्सें 15 में से 10 कार्यरत हैं और मल्टी टास्क वर्कर 9 में से 3। उन्होंने जानकारी दी कि ट्रॉमा सेंटर वर्तमान में फंक्शनल है और 22 अक्टूबर 2025 से ऑपरेशन थिएटर शुरू कर दिया गया है। अब तक पाँच मेजर हड्डी सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी हैं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ, मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
डीएम ने किया सिकंदराराऊ ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण, संसाधनों की कमी जल्द होगी पूरी
