रीवा: विंध्य क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। लंबे समय से जिस सुविधा का इंतजार था, आखिरकार वह पूरी हो गई। अब रीवा से दिल्ली फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है, जिससे क्षेत्र के लोगों का दिल्ली से सीधा संपर्क हो गया है। आज रीवा एयरपोर्ट से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 72 सीटर विमान ने उड़ान भरी।
इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने हरी झंडी दिखाकर फ्लाइट को रवाना किया। इस नई हवाई सेवा से रीवा और आसपास के जिलों में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों का कहना है कि अब रीवा से दिल्ली की दूरी और समय दोनों में बड़ी कमी आएगी।
अब यात्रियों को सड़क या रेल से लंबा सफर तय करने की जरूरत नहीं होगी। नई रीवा से दिल्ली फ्लाइट के शुरू होने से मात्र 2 घंटे 10 मिनट में राजधानी दिल्ली पहुंचा जा सकेगा।
