नई दिल्ली: भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपने शिष्य और युवा ओपनर अभिषेक शर्मा से जुड़ा एक बेहद मजेदार राज खोला है। अभिषेक शर्मा ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचते हुए सबसे तेज 1,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने ये उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पांचवें टी20 में हासिल की, वह भी सिर्फ 528 गेंदों में।
अभिषेक शर्मा की अनोखी 'बैट लव स्टोरी'
युवराज सिंह ने हंसते हुए खुलासा किया कि अभिषेक भले ही हर चीज में उदार हैं, लेकिन अपने बैट्स को लेकर बेहद पजेसिव हैं। युवराज ने कहा, 'अभिषेक शर्मा से आप कुछ भी ले सकते हैं, लेकिन उसका बल्ला नहीं! ये मर जाएगा, पिट जाएगा, रो देगा, पर अपना बैट नहीं देगा।' उन्होंने आगे मजाकिया लहजे में जोड़ा, 'भले ही उसके पास दस बल्ले हों, फिर भी बोलेगा मेरे पास तो बस दो बल्ले हैं। उसने मेरे सारे बैट ले लिए, लेकिन अपने किसी को नहीं देता।' इस बयान से वहां मौजूद अभिषेक खुद मुस्कुरा उठे।
गुरु-शिष्य का खास रिश्ता
अभिषेक शर्मा अपने शुरुआती क्रिकेट करियर में युवराज सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर चुके हैं। युवराज कई बार मैचों में स्टैंड से उन्हें प्रोत्साहित करते भी दिखे हैं। युवराज का कहना है कि अभिषेक में पुराने जमाने की मेहनत और नई पीढ़ी का आत्मविश्वास दोनों झलकते हैं।
टी20 में रचा नया रिकॉर्ड
ब्रिसबेन में खेले गए पांचवें टी20 में भले ही बारिश ने खेल को रोक दिया, लेकिन अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत में ही कमाल दिखाया। दोनों ने सिर्फ 4.5 ओवर में 52 रन की साझेदारी की। पूरी सीरीज में इस जोड़ी ने मिलकर 188 रन बनाए, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी जोड़ी की सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के ब्रेविस और स्टब्स (187 रन) का रिकॉर्ड तोड़ा।
भारत का उभरता सितारा
25 वर्षीय अभिषेक शर्मा की यह उपलब्धि भारत के टी20 भविष्य के लिए शुभ संकेत है। उनकी बल्लेबाजी में युवराज जैसी निडरता और क्लीन हिटिंग झलकती है। वहीं युवराज के साथ उनका रिश्ता क्रिकेट फैंस के लिए एक गुरु-शिष्य बंधन की खूबसूरत मिसाल बन गया है।
