मध्य प्रदेश वन विभाग में बड़ा फेरबदल 7 अफसरों के तबादले

भोपाल।  मध्य प्रदेश में राज्य शासन ने वन विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. वन विभाग ने सोमवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए चार आईएफएस और तीन राज्य वन सेवा (एसएफएस) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. बालाघाट जिले में पदस्थ आईएफएस दंपत्ति डीएफओ नेहा श्रीवास्तव और उनके पति डीएफओ अधर गुप्ता पर विभाग ने एक्शन लिया है.

विधायक अनुभा मुंजारे पर वसूली के लगाए थे आरोप

बालाघाट की उत्तर वनमंडल डीएफओ नेहा श्रीवास्तव ने कुछ समय पहले कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर हर महीने तीन लाख रुपए वसूली के झूठे आरोप लगाए थे. इस मामले की जांच के बाद विधायक को क्लीन चिट मिल गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को मध्य प्रदेश राज्य लघु वनोंपज संघ में प्रतिनियुक्ति पर भेज दिया है. इधर, उनके पति अधर गुप्ता जो दक्षिण बालाघाट डीएफओ थे, उन्हें भी हटाकर उपवन संरक्षक बल प्रमुख के कार्यालय में अटैच कर दिया गया है. विभाग की ओर से संकेत मिले हैं कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ ट्रांसफर के साथ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है.

बाघ के शिकार के बाद बिना पोस्‍टमार्टम किए जलाने की दी थी अनुमति

सूत्रों के मुताबिक, दोनों अधिकारी विभाग के लिए लगातार सिरदर्द बने हुए थे. अधर गुप्ता पर गंभीर आरोप है कि उन्होंने बाघ के शिकार के बाद बिना पोस्टमार्टम किए ही उसे जलाने की अनुमति दे दी थी. इस मामले में कुछ वनकर्मियों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है, जबकि अब डीएफओ गुप्ता के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू करने की तैयारी है.

अधर गुप्ता पर पहले भी लापरवाही के आरोप लग चुके हैं. कोरोना काल के दौरान वे बिना सूचना दिए लंबी छुट्टी पर चले गए थे. उस समय भी उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही थी. वहीं, दक्षिण बालाघाट के नए डीएफओ के रूप में निध्यानतम एल को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा, सुजीत जे. पाटिल को डीएफओ मंडल से हटाकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय में उपबंध संरक्षक के रूप में पदस्थ किया गया है.

राज्य वन सेवा के तीन अधिकारियों का भी तबादला किया गया है

माधव सिंह मौर्य, सहायक संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व को प्रभारी डीएफओ पश्चिम मंडल की जिम्मेदारी दी गई है.

हरिश्चंद्र बघेल, उपवन संरक्षक मध्य प्रदेश राज्य वन विकास निगम को प्रभारी डीएफओ मुरैना बनाया गया है.

रेशम सिंह धुर्वे, उपमंडल अधिकारी मनासा (नीमच) को प्रभारी डीएफओ उत्तर बालाघाट का चार्ज दिया गया है.

इस तरह विभाग ने एक साथ सात अधिकारियों के तबादले करते हुए बालाघाट से लेकर मुरैना तक बड़े स्तर पर फेरबदल किया है.